Kannauj News: पुलिस ने शातिर बदमाश को महाराष्ट्र के औरंगाबाद से किया गिरफ्तार, 13 मुकदमे हैं दर्ज
Kannauj News: पकड़े गए बदमाश का खासा आपराधिक इतिहास है और कई राज्यों में इसके खिलाफ मुकदमे दर्ज है।;
पुलिस ने शातिर बदमाश को महाराष्ट्र के औरंगाबाद से किया गिरफ्तार (Photo- Social Media)
Kannauj News: कन्नौज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एसओजी टीम ने एक लाख के इनामिया अंतर्राज्यीय बदमाश को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । 2023 में इत्र व्यवसाय के घर पर पड़ी सनसनी खेज डकैती का यह बदमाश मास्टरमाइंड था। पकड़े गए बदमाश का खासा आपराधिक इतिहास है और कई राज्यों में इसके खिलाफ मुकदमे दर्ज है।
अलग-अलग राज्यों में करीब 13 मुकदमे दर्ज
मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक कमल भाटी प्रभारी एसओजी की संयुक्त टीम, द्वारा मुखविर खास की सूचना पर दिनांक 22.03.2025 को थाना दौलताबाद जनपद औरगांबाद महाराष्ट्र में कस्बा मिटमिटा पठान होटल के सामने मैन रोड से एक लाख रूपये के ईनामी बदमाश बलाडा पारदी पुत्र राजन काले निवासी ग्राम मुरादपुर थाना धरनावदा जिला मध्यप्रदेश हाल निवासी ग्राम बंजरवाडी थाना दौलताबाद जनपद औरगांबाद महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया । इस बदमाश का एक अच्छा खासा आपराधिक रिकॉर्ड है और पुलिस रिकॉर्ड में इस पर अलग-अलग राज्यों में करीब 13 मुकदमे दर्ज है।
मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने आगे बताया कि जून 2023 को कोतवाली कन्नौज क्षेत्रार्न्तगत मकरन्दनगर में इत्र व्यवसाय विमलेश तिवारी के घर में अज्ञात बदमाशों द्वारा घुसकर बन्धक बनाकर सोने चांदी के जेबरात, 7 लाख 30 हजार रूपये एवं वादी की लाइसेन्सी रिवाल्वर नं0-NE-2761 व अन्य सामान लूट ले गये, उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कन्नौज पर मु0अ0सं0-446/23 धारा-395 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना के बाद पुलिस ने इसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन यह तभी से फरार चल रहा था जिसकी तलाश पुलिस जोरों से कर रही थी। एसओजी टीम और सर्वलांश टीम ने को इसकी सूचना महाराष्ट्र के औरंगाबाद में होने की मिली तो एसओजी टीम ने इसको वहां से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :
1-मु0अ0सं0-53/2003 धारा-34 आवकारी एक्ट थाना धरनावदा जनपद गुना मध्यप्रदेश।
2-मु0अ0सं0-05/07 धारा-302/307/341/294/323/147/148/149 भादवि थाना धरनावदा जनपद गुना म0प्र।
3-मु0अ0सं0-11/2009 धारा-399/400/402 भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट थाना धरनावदा जनपद गुना मध्यप्रदेश।
4-मु0अ0सं0-261/2013 धारा-307/147/148/149 इजाफा 302 भादवि थाना धरनावदा जनपद गुना मध्यप्रदेश।
5-मु0अ0सं0-12/2006 धारा-457/380 भादवि थाना सुन्दरगढ सिटी उडीसा।
6-मु0अ0सं0-40/2006 धारा-34 एक्ट थाना थाना एनटीपीसी उडीसा।
7-मु0अ0सं0-231/2006 धारा-457/380 भादवि थाना तालचेर उडीसा।
8-मु0अ0सं0-387/2006 धारा-457/380 भादवि थाना अनमूल उडीसा।
9-मु0अ0सं0-589/2006 धारा-457/380 भादवि थाना झारसुगडा उडीसा।
10-मु0अ0सं0-476/2016 धारा-457/380 भादवि थाना कोत0 गुना मध्यप्रदेश।
11-मु0अ0सं0-230/2017 धारा-461/379 भादवि थाना जगन्नाथपुर कुन्दागा रांची।
12-मु0अ0सं0-231/2006 धारा-457/380 भादवि थाना तालचेर सिटी उडीसा।
13-मु0अ0सं0-446/23 धारा-395/411 भादवि थाना व जनपद कन्नौज।