Kannauj News: यूपी सरकार के 8 साल पूरे होने पर राज्यमंत्री असीम अरूण ने कहा- ‘21 एयरपोर्ट का प्रदेश हमारा होने वाला है’
Kannauj News: प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कन्नौज में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने आज प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि आज हम सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के महत्वपूर्ण पड़ाव को पार कर रहे हैं।;
Kannauj news (Photo: Social Media)
Kannauj News: प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने को लेकर कन्नौज जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन आज समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरूण ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि आज सरकार के 8 साल पूरे होने का जो महत्वपूर्ण मील का पत्थर जो हम पार कर रहे है। कुछ अपना हम लेखाजोखा प्रस्तुत कर रहे है कि यह हमने काम किया और अगले दो साल में और आगे क्या-क्या हम करने वाले यह आपके सामने हम रख रहे है। यह एक छोटा सा उत्सव है और आत्म विश्वास को बढ़ाने वाला और साथ-साथ इस बात का स्मरण करने का है जो सबसे बड़ी समस्याएं जो हमारे प्रदेश के सामने थी। हमको बीमारू प्रदेश के रूप में गिना जाता था, हमारी कानून व्यवस्था ध्वस्त थी, उद्योग धंधे उत्तर प्रदेश को छोड़कर भाग रहे थे। शिक्षा के क्षेत्र में नकल को बोलवाला था। भर्ती में खुलेआम पैसा चलता था। एक-एक योगी जी ने सभी समस्याओं को हल किया। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त किया है।
शिक्षा को नकल विहीन किया है। उद्योग धंधे आज उत्तर प्रदेश में आने के लिए लाइन लगाए है। जमीन हम जल्दी से जल्दी दें इसलिए हम काम कर रहे है। अनेकानेक हमारे एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है। एयरपोर्ट हमारे बन चुके है। 21 एयरपोर्ट का प्रदेश हमारा होने वाला है। छोटी-छोटी फ्लाइट लखनऊ से गोरखपुर, लखनऊ से श्रावस्ती, लखनऊ से चित्रकूट जो कभी सोंचा नही था वह फ्लाइटें चल रही है।
अपराधियों को सजा दिलाने से हल होंगे मामले : असीम अरूण
प्रेसवार्ता के दौरान समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरूण ने आगे कहा कि एक महत्वपूर्ण पढ़ाव पर आज हमलोग खड़े हैं। आने वाले समय में जो शेष भर्तिया हैं उत्तर प्रदेश सरकार में उनको उसी शिक्षिता के साथ पूरा किया जाएगा। जैसे अभी सिपाही भर्ती की गई है। जो इन्स्ट्रास्ट्रक्चर के काम हो रहे है आने वाले समय में लोग और हाइवे लेकर आएंगे। जनमार्ग परिवहन तक हम लोग ला चुके है उसको और आगे बढ़ाएंगे।
जो कानून व्यवस्था को अच्छा हमने किया इससे संतुष्ट है लेकिन आने वाले समय में जो पति पत्नी के झगड़े है। जो दहेज उत्पीड़न जैसे केस है, जो कि पुलिस गश्त नही अपराधियों को सजा दिलाने से हल होंगे, उसके लिए आपरेशन का मिशन चला रहे है और सबसे बड़ी बात मुख्यमंत्री युवा योजना जो दी गई है। इस योजना से और ऐसी अन्य योजनाओं से अपने पैरांे पर खड़े होने की युवाओं को ताकत दी जा रही है। 700 ऐसे युवाओं को जो हमको टारगेट मिला है उनको ऐसे हम लोन दे सकते है पाॅंच लाख तक का, बताते हमें खुशी है कि चार सौ ऐसे युवाओं को लोन मिल चुका है।
अखिलेश यादव के बयान की टिप्पणी पर दिया भाजपा राज्य मंत्री ने जवाब
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कन्नौज में कहा कि सुगंध के लोग दुर्गंध को हटाएं वह दुर्गन्ध पसंद करते है इसलिए गौशाला बना रहे है, हम सुगंध पसंद करते है इसलिए इत्र पार्क बना रहे है, अखिलेश की इस टिप्पणी वाले बयान को लेकर राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि अखिलेश यादव जी के समय समाजवादी पार्टी के समय जो परिस्थितियां थी, हम सब जानते है। किस प्रकार गौवंश की हत्या हो रही थी और हर जिले में इस प्रकार के तस्कर थे, गोवंश के हत्यारे थे, जिनको सरकार से मदद मिलती है। इसको योगी जी ने रोका। पहली समस्या हल की लेकिन गोवंश की रक्षा भी करनी है, उनको सुरक्षित भी रखना है। इसके लिए हमने हर गांव में गोशाला बनाने का प्रबंध किया।
यह अच्छी बात है। सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी अच्छी बात है और मानवीयता के दृष्टिकोण से भी अच्छी बात है। लेकिन हम स्वार्थी लोग नही है कि दूध दुहा और पशु छोड़ दिए बल्कि पूरा प्रबंध किया। हमारी गौशालाएं अब आने वाले समय में आप देख रहे है कि गो पास्ट बना करके, अन्य व्यवस्थाएं बना करके स्वालम्बी भी हो रहे है। जो समाजवादी पार्टी की सोंच है बहुत छोटी सोंच है। कन्नौज की खुशबू की बात करें तो यह भी हमारा व्यवसाय यह भी कई गुना बढ़ा है। हमारे यहां के व्यवसायी उड़ीसा तक जाकर काम कर रहे है और तेजी से आगे बढ़ रहे है। गौ माता भी महत्वपूर्ण है, कृषि भी महत्वपूर्ण है और साथ ही साथ हमारी खुशबू भी महत्वपूर्ण है। इनको अलग-अलग खेमे में बांटने की कोशिश हमारे योगी जी अखिलेश न करें। यह एक ही अर्थव्यवस्था का हिस्सा है। पूरे प्यार के साथ कन्नौज इकट्ठा है और रहेगा। वह चाहे गौशाला हो, चाहें इत्रशाला हो, दोनों साथ में ही है और साथ चलेंगे। एक तरफ योगी सरकार 8 साल की उपलब्धियों का कार्यक्रम कर रही है तो दूसरी तरफ अखिलेश 8 साल को बवाल बता रहे है।
अखिलेश ने योगी के 8 साल को बवाल बताये जाने पर भाजपा राज्यमंत्री असीम अरूण ने कहा कि जो उद्यमितता की ओर हम लोग बढ़े है सरकार की सारे व्यवस्थाएं हमने स्वच्छतापूर्ण की है। इसी का परिणाम है। अखिलेश जी के लिए बवाल जरूर होगा क्यों जनता ने समाजवादी पार्टी को सिरे से नकारा है। अब इस नकार दिए जाने के बाद उनको तो योगी जी और योगी सरकार बवाल के रूप में दिखेगी। उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार को और योगी जी को अपना समर्थन देती है, आर्शीवाद देती है। आज पूरे देश में कहीं भी जाइए लोग जानना चाहते है कि योगी जी ने ऐसा क्या किया। गौरव के साथ जवाब देते है कि योगी जी ने एक-एक करके उत्तर प्रदेश की समस्याओं को हल किया। भृष्टाचार की समस्या, कानून व्यवस्था की समस्या, गड्ढायुक्त सड़कों की समस्या, एक-एक समस्या का हल निकाला और आने वाले समय में और भी समस्याओं का हल निकलेगा। जब तक की हम लोग अपने आपको विकसित देश कहने लायक नही होंगे।
मथुरा की घटना को लेकर राज्यमंत्री असीम अरूण ने कहा कि आगरा के बगल में मथुरा में जो घटना हुई जिसमें सुब्रत भी गए थे तो बेटियों की शादी हो रही थी, एक परिवार में दो बहनों के साथ और समाजवादी पार्टी के गुण्डों ने उन बेटियों के ऊपर हमला किया। शादी को तहस-नहस किया। पिस्तौल नाम का एक अपराधी था। उसने ऐसा किया और उसके साथी और भी आ गए जो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और गुण्डे थे। पुलिस ने अपना एक्शन लिया, लेकिन हम लोगों ने समाजिक एक्शन भी लिया जिससे 20 दिन के अंदर बेटियों की शादी की दोबारा व्यवस्था की गई। सर्वसमाज के लोग आए और आ करके उन्होंने शादी कराई और बेटियों को, दामादों के साथ आर्शीवाद दिया। समाजवादी पार्टी के लोग व्यवस्था को बिगाड़ने में लगे रहते है, लेकिन यह योगी जी की सरकार है, पुलिस भी अपना एक्शन लेगी और सरकार व भाजपा संगठन भी एक्शन लेगा जैसा कि हमलोग मथुरा में गए थे।