Akhilesh Yadav के बयान पर बवाल शुरू, कन्नौज में बोले- BJP को दुर्गंध पसंद इसलिए गौशाला…

Akhilesh Yadav: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कन्नौज से विवादित बयान सामने आया है, जिससे राजनीति में हलचल मच गई।;

Update:2025-03-27 11:05 IST

अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीते दिन कन्नौज में एक विवादित बयान दिया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें दुर्गंध पसंद है, इसलिए वह गौशालाएं बनवा रहे और हमें सुगंध पसंद है, इसलिए वह इत्र पार्क बनवा रहे थे। आइये सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पूरा बयान जानते हैं।

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला

अखिलेश यादव बीते दिन कन्नौज के बोर्डिंग मैदान में आयोजित 1108 कुंडीय महायज्ञ में गए थे। यहां उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, “बीजेपी के लोगों की नफरत की दुर्गंध है। मैं तो कन्नौज के सुगंध वाले लोगों से कहूंगा कि बीजेपी दुर्गंध को हटाएं। अभी तो थोड़ी हटाई है अभी और हटा दो, जिससे कन्नौज का रुका हुआ विकास आगे बढ़ सके।“

सपा विकास और खुशहाली चाहती है- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग विकास और खुशहाली चाहती है, इसलिए कन्नौज में रहकर हम लोगों ने भाईचारे की सुगंध दी है।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी को दुर्गंध पसंद है इसलिए वह गौशाला बनवा रहे थे, हमें सुगंध पसंद है इसलिए हम परफ्यूम पार्क बनवा रहे थे। इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं... बीजेपी तो उसका भी पैसा खा जा रही है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में गौशालाएं और आवारा पशुओं का मुद्दा आए दिन चर्चा में रहता है। बीजेपी सरकार ने सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के लिए गौशालाएं बनवाई है, जिसे लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है।

सरकार के 8 साल पूरे होने पर क्या बोले अखिलेश यादव?

अखिलेश यादव ने योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह 8 साल कटे हैं, इसने विकास से कन्नौज को काट दिया, इतनी लूट और भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ। देश का पहला इतिहास अधिकारी अंडर ग्राउंड हुआ, विधायक भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे। 

Tags:    

Similar News