Kannauj News: प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन, राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन
Kannauj News: प्रदेश सरकार के 8 वर्ष सकुशल पूर्ण होने को लेकर कन्नौज में कलेक्ट्रेट परिसर में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने किया।;
three day program was organized completion of 8 years (Social Media)
Kannauj News: प्रदेश सरकार के 8 वर्ष सकुशल पूर्ण होने को लेकर कन्नौज जिले में कलेक्ट्रेट परिसर में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री व समस्त जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों की लगायी गई स्टॉल व प्रदर्शनी का अवलोकन किया, इस दौरान मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा, सुशासन उत्कर्ष के 8 वर्ष पूर्ण होने को लेकर सूचना विभाग द्वारा तैयार की गई विकास पुस्तिका का विमोचन किया तथा कृषि विभाग के 30 लाभार्थियों को नमामि गंगे/जैविक खेती, देशी, एग्री जंक्शन, कृषि यंत्रीकरण, सोलर पम्प, 10 लाभार्थियों को निशुल्क बीज/मिनिकिट वितरण की एवं भूमि संरक्षण विभाग के 10 लाभार्थियों खेत तालाब योजना व 26 महिला स्वंय सहायता समूह को डब्लूडीसी-पीएमकेएसवाई 2.0 से लाभांवित, उद्यान विभाग के 10 लाभार्थियों को पीएसबीकेएमबी जैव उर्वरक का वितरण व 3 लाभार्थियों को गेंहू व सब्जी आधारित उद्योग स्थापित करने हेतु प्रशस्ति पत्र, 9 आंगनवाडी कार्यकत्री, 9 सुपरवाइजर, 9 नोडल शिक्षक, 9 नोडल शिक्षक संकुल, एवं मिशन शक्ति योजना के अन्तर्गत 9 ब्लाक/जनपद नोडल को मोमेंटो, शाॅल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी
माध्यमिक शिक्षा विभाग के 8 विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना (टैबलेट वितरण), बेसिक शिक्षा विभाग के सभी ब्लॉकों के 18 निपुण बच्चों को स्टेशनरी किट, कलर किट, बैग, और 500रू नगद तथा ब्लाक कन्नौज के 22 निपुण विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्टेशनरी किट, वानिकी विभाग के 10-10 लक्ष्मी महिला स्वंय सहायता समूह व माया महिला स्वंय सहायता समूह के लाभार्थियो को लखपति दीदी योजना में वृक्षारोपण व 40 ग्राम पहरियों को लाभान्वित और पशुपालन विभाग के 4 लाभार्थियों को मिनी नन्दनी योजना व 24 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गोसंवर्धन योजना से लाभान्वित, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कन्नौज के 10 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना चाबी वितरण, मत्स्य विभाग के 2 लाभार्थियों को निषादराज बोट सब्सिडी योजना, लद्यु सिचाई के 8 लाभार्थियों को डीजल इंजन पम्पसेट व 15 लाभार्थियों को उथली बोरिंग सहायक सामग्री वितरण (अनुसूचित जाति), 2 लाभार्थियों को 2 एचपी सोलर समरसेबिल पंपिंग प्रणाली और 2 लाभार्थियों को मध्यम गहरी बोरिंग पर समरसेबिल मोटर वितरण कर लाभान्वित एवं सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने से मीडिया के साथ प्रेसवार्ता भी की।
उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी
राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने की प्रेसवार्ता, मीडिया के सवालों के दिए जवाब
इस अवसर पर आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रभारी एवं राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि मै जिले की बात कर रही हॅूं। हमने बहुत करने का अच्छा करने का प्रयास किया है और यह जनता मानती भी है। कि हमने बेहतर किया, जहां पर बन गया था कि हम तुमको नकल करवाएंगे और तुम हमको वोट दो। यह एक सोंच थी और इसके आधार पर सरकारें काम कर रही थी।
उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी
हमने नकल विहीन परीक्षा करवाने का काम किया। आज हमारे यहाॅं अगर स्कूल देखिए, स्कूल चलो अभियान, बच्चे स्कूल जा रहे है। स्कूल में हम डीबीडी के माध्यम से बच्चों को 1200 रूपये दे रहे है, यूनिफार्म, जूता, मोजा, बैग, किताब देने का काम कर रहे है। स्कूलों की जीर्णशीर्ण व्यवस्था थी उनको बेहतर करने का काम कर रहे है। हम उनको लैपटाॅप, टैबलेट और स्मार्टफोन देने का काम रहे है। हमारे जो मंडल में हमारे जो यूनिवर्सिटी नही थी हमारे जिस क्षेत्र में काॅलेज नही थे, वहां पर भी हम काॅलेज यूनिवर्सिटी देने का काम कर रहे है। हम तो अन्त्योदय से सर्वोदय की तरफ ले जाने का काम कर रहे है। प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है।
उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी
क्यों नही पढ़ते सरकारी स्कूलों में नेताओं के बच्चे
सरकारी स्कूलों में नेता और अच्छे पैसे वाले लोग अपने बच्चों को क्योें नही पढ़ा रहे है इस सवाल को लेकर प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि आपने अपने क्यूशचन में आपने आनसर भी दिया कि गरीब तबका प्रशंसा कर रहा है। हम उसके लिए काम कर रहे है जो अपने बच्चों को पढ़ा नही सकते दूसरी जगह, जिनके बच्चों को शिक्षा देने में दिक्कत थी, आप अपने बच्चों को स्कूल नही भेज सकते थे। उन बच्चों को भी शिक्षा मिले। हम उसके लिए काम कर रहे है और बांकी हर व्यक्ति स्वतंत्र है जहां पढ़ाना चाहे अपने बच्चों को पढ़ा सकता है। हम बेहतर सुविधाएं देने का काम कर रहे है। हर बच्चा शिक्षित हो और देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने का उसका योगदान हो।
हमारे मुख्यमंत्री जी के यह निर्देश है कि अधिकारी समय पर बैठे, समय पर जाएं, जनता की बातों को सुनें: रजनी तिवारी
मीडिया से बात करते हुए प्रभारी एवं राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि जिला पंचायत में समय पर अधिकारी नही पहुंचते है और न ही मिलते है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि देखिए हमारे मुख्यमंत्री जी के यह निर्देश है कि अधिकारी समय पर बैठे, समय पर जाएं, जनता की बातों को सुनें और जहां पर आपको लग रहा है। हम तो जहां जहां भी जा रहे है, हमको चीजें व्यवस्थित मिल रही है लेकिन अगर आपको कहीं पर मिल रहा है तो हमको बता दीजिएगा यहां पर हमारे जिम्मेदार अधिकारीगण भी बैठे है उनको कहेंगे वह सुनिश्चित करवाने का काम करेंगे। मीडिया के निरीक्षण करने को लेकर उन्होंने कहा कि आज हो सकता है कि आज हम बहुत बड़ा उत्सव हमलोग मना रहे है, तो हो सकता है वह लोग भी यहां हो। यह जो बताई हमारे सारी चीजें, जिसमें हम प्रथम स्थान पर रहे, यह उपलब्धियां है हमारी। हर व्यक्ति को आवास मिला, हो सकता है किसी व्यक्ति के लिए छोटा हो लेकिन जिसके पास आवास नही, जिनके पास शौंचालय नही है, जो बच्चा स्कूल नही जा पा रहा है, जिसको सुविधाएं नही मिल रही, वेतन की व्यवस्था। हमारे लिए यह सारी चीजें बहुत बड़ी चीजें है। जिसको नही मिल पाती।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार काम कर रही है, बक्सें नही जायेगे: रजनी तिवारी
उत्तर प्रदेश में आपने देखा था कैसी हालत थी, अपराध पनपते थे, हमने लोगों में विश्वास जगाने का काम किया है। अपराधियों में भय है कि अगर हम कुछ करेंगे तो उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार काम कर रही है, बक्सें नही जाएंेगे। तो बेहतर कानून व्यवस्था है विश्वास जगाने का हमने काम किया। जब हमने विश्वास जगाया है तभी हमारी बेंटिया, हमारी बहने आगे बढ़ रही है, काम करने के लिए। आज हमारे यहां लोग निवेश को लेकर आ रहे है। हमारें यहां वह लोग उद्योग लगाने का काम कर रहे है, तो इससे हमारे यहां लोगों को रोजगार मिल पा रहा है। हमारी एक तरफ अर्थव्यवस्था तो बढ़ रही है, साथ-साथ लोगों को रोजगार मिलने का काम हो रहा है, तो यह सब विशेष कार्य ही है।