kannauj News: RCC सेंटर का पिलर गिरा, आगनबाड़ी के पुत्र की मौत

kannauj News: 13 वर्षीय अभिनव पुत्र स्वर्गीय धीरज गौतम गेट पर झूला झूल रहा था। तभी अचानक गेट का पिलर टूट गया और छात्र उसकी चपेट में आ गया।;

Update:2025-03-04 11:42 IST

आरआरसी सेंटर का पिलर गिरा, आगनबाड़ी के पुत्र की मौत  (photo: social media )

kannauj News: कन्नौज जनपद की गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रौरा से है जहाँ निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर के गेट पर बच्चों के साथ खेल रहा छात्र पिलर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ में खेल रहा एक अन्य बच्चा घायल हो गया। जिसका परिजनों ने आनन फानन में उपचार कराया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

आपको बताते चले कन्नौज जनपद के ब्लाक तालग्राम के ग्राम रौरा में निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर के निकट रविवार की दोपहर बाद करीब 04.30 बजे बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच गांव निवासी 13 वर्षीय अभिनव पुत्र स्वर्गीय धीरज गौतम गेट पर झूला झूल रहा था। तभी अचानक गेट का पिलर टूट गया और छात्र उसकी चपेट में आकर घायल हो गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पास में खेल रहा 5 वर्षीय कृष्णा पुत्र विनय कुमार भी पिलर की चपेट में आकर घायल हो गया। घटना की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों में शव देख चीख पुकार मच गई।

मृतक की मां आंनगवाड़ी कार्यकत्री 

ग्रामीणों ने बताया कि छात्र तमियामऊ स्थित कालेज में कक्षा 6 का छात्र है। मृतक पांच भाई बहनों में चौथे नंबर का था। मृतक की मां गांव में आंनगवाड़ी कार्यकत्री है। जबकि पिता की मौत 5 वर्ष पहले ही हो चुकी है। पूर्व प्रधान सोनू चतुर्वेदी ने घटिया निर्माण का आरोप लगाया। कहा कि पिलर में सरिया न होने के कारण छात्र की मौत हुई है। सूचना पर पहुंचे कोतवाल आलोक कुमार दुबे ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

Tags:    

Similar News