Kannauj News: कन्नौज पुलिस ने 6 लाख की चोरी का किया खुलासा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
Kannauj News: कन्नौज जिले में इन दिनों पुलिस लगातार चोरी की घटनाओं के खुलासे करने में जुटी हुई है। इसी क्रम बैंक में रेकी करके चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस पर्दाफाश किया है।;
kannauj News
kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में इन दिनों पुलिस लगातार चोरी की घटनाओं के खुलासे करने में जुटी हुई है। इसी क्रम बैंक में रेकी करके चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के शातिर बदमाश बैंक से पैसे निकालने वाले भोले वाले व्यक्तियों से लूट, चोरी व छिनैती की घटना कारित करते है। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय इस गिरोह के सरगना के साथ उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस 6 लाख की घटना में चोरी में से एक लाख पांच सौ रूपये एवं चोरी की पैसों से खरीदी गयी मोटर साइकिल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में जनपद कन्नौज में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के नेतृत्व में निरीक्षक प्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल एवं उपनिरीक्षक कमल भाटी प्रभारी एसओजी की संयुक्त टीम ने आज 1 अप्रैल को कैलाश कोल्ड स्टोर के पास जीटी रोड मकरन्द नगर मुखबिर की सूचना पर दौराने संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग में विनोद कुमार दोहरे उर्फ पउआ पुत्र राजेन्द्र नि0 जमुआ भट्टा कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद औरैया, शाहरूख खान पुत्र कल्लू खान नि0 मो0 इन्द्रानगर कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया,
जिनके कब्जे से घटना में चोरी किये गये एक लाख पांच सौ रूपये एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 अदद मोबाइल एवं चोरी से पैसे से खरीदी गयी टीबीएस राईडर मोटर साईकिल बरामद की गयी। उपरोक्त अभयुक्तों के विरूद्व मु0अ0सं0-139/25 धारा-303(2)/317(2)/112 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोत0 कन्नौज में विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा।
राशन कोटेदार के साथ की थी घटना
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि 10 मार्च को कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड के सामने पेट्रोल पंप से वादी मुकदमा राशन कोटेदार रामआसरे पुत्र गयाराम राजपूत निवासी ग्राम अकौडनपुरवा थाना व जनपद कन्नौज की मोटर साईकिल से 6 लाख रूपये व अन्य कागजात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना कोत0 कन्नौज पर मु0अ0सं0-139/25 धारा-303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।