Kannauj News: राष्ट्रीय अध्यक्ष ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर की बैठक‚ कहा समस्याओं का शीघ्र होगा निस्तारण
Kannauj News : प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला कन्नौज पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।;
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर की बैठक (Social media)
Kannauj News: उत्तर प्रदेश में व्यापारियों और किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल ने कन्नौज जिले में एक बैठक करते हुए सभी समस्याओं का सरकार से बात करके शीघ्र निस्तारण की बात कही है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अगर व्यापारियों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो वह एक बड़ा आंदोलन भी करेंगे।
आपको बताते चलें कि प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला कन्नौज पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद उनके नेतृत्व में पदाधिकारी के साथ सरायमीरा स्थित एक होटल में बैठक का आयोजन किया गया‚ जिसमें जिले के व्यापारी मौजूद रहे। इस दौरान इत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन त्रिवेदी ने भी व्यापारियों की समस्याओं को उठाया।
उत्पीड़न की शिकायतें मिल रही है
व्यापारियों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने बताया कि लंबे समय से व्यापारियों की ओर से अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायतें मिल रही है‚ चाहे वह जीएसटी विभाग हो, खाद्य विभाग या पुलिस विभाग अक्सर देखा जाता है कि अधिकारियों के द्वारा गलत रवैया अपनाते हुए व्यापारियों का उत्पीड़न होता है,ऐसे में जिले में संगठन की विस्तार के बाद किसी भी सूरत में व्यापारी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भ्रष्ट अधिकारियों के कार्यालय से लेकर घर तक का घेराव अब व्यापारी करेंगे, सरकार द्वारा जनहित में कई योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन कई अधिकारियों के द्वारा सरकार की इन योजनाओं को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ लामबंद होकर प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल आवास बुलंद करेगा और किसी भी सूरत में व्यापारी उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया से हुए रूबरू की प्रेसवार्ता
कन्नौज पहुंचे प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने एक निजी होटल में बैठक करने के बाद मीडिया से रूबरू होकर उनके सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न दिन पर दिन अधिकारियों द्वारा बढ़ रहा है। जिसको लेकर आज यहां पर बैठक की गई और इसके बाद एक बड़ा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन भी यहां किया जाएगा।
इत्र व्यापार में जीएसटी की समस्या को लेकर बोले कि जीएसटी के साथ–साथ इत्र व्यापारियों की अन्य समस्याओं को लेकर हमारा एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर इस पर बात करेगा और इसका निस्तार शीघ्र होगा‚ क्यों कि व्यापारी नोट व वोट दोनों देता है इसलिए सरकार का दायित्व है कि व्यापारियों की समस्याओं को सुने और उसका निस्तारण करें।
व्यापारी वोट भी दे रहा है और नोट भी दे रहा है
उन्होंने आगे कहा कि इस बात को प्रधानमंत्री भी मान चुके हैं‚ जीएसटी का कलेक्शन आज देश में सर्वाधिक है और भारत सरकार की जो आयकर की 12 लाख की जो योजना हुई है वह भी जीएसटी कलेक्शन की ही वजह से पूर्ण हो पा रही है तो निश्चित रूप से व्यापारी धन भी देने को तैयार है वोट भी दे रहा और नोट भी दे रहा तो निश्चित रूप से उसकी भागेदारी समाज में क्या होगी‚ राजनैतिक क्या होगी और उसको व्यापार में क्या मिलने जा रहा है‚ इन विषयों को लेकर हम लोग एक व्यापारी महासम्मेलन कन्नौज में करेंगे जिसमें हजारों की संख्या में व्यापारी यहां पर एकत्रित होगा।
व्यापारियों के साथ–साथ किसानों की समस्याओं का भी होगा समाधान
प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने बताया कि व्यापारियों का पूरक किसान है। जिस तरह व्यापारियों की समस्या है उसी तरह किसानों की भी समस्याएं है और हम लोग उनकी समस्याओं को भी लेकर बात करेंगे और जहां भी जिस स्तर पर आवश्यकता पड़ेगी सड़कों पर उतरने की आवश्यकता पड़ेगी तो हम सड़कों पर उतरेंगे‚ हम लोगों को आंदोलन की आवश्यकता होगी तो आंदोलन करेंगे। हमें उम्मीद यह है कि सरकार हमारी बातों को समझेगी और शांतिपूर्वक ढंग से अच्छे माहौल में व्यापारियों को चूंकि 2027 में चुनाव आने वाला है । हमारी जो भी मांगे होंगी वह सारी मांगे पूर्ण हो जाएंगी।
कन्नौज में इत्र पार्क का कार्य अभी नही हुआ पूरा
कन्नौज इत्र नगरी के नाम से जाना जाता है लेकिन अभी तक कन्नौज के इत्र पार्क का कार्य अभी तक पूरा नही हो सका है‚ इत्र पार्क चालू न होने को लेकर प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने कहा कि इसका हम एक डेलिगेशन जो है यूपीएसआईडीसी या जिस विभाग से है उनके एमडी‚ चेयरमैन या उसके जो आयुक्त होंगे उनसे मुलाकात करेंगे। क्या समस्या आ रही उसको समझेंगे और अगर आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे कि इसको क्यों नही यह चीज कर रहे है अगर यह चीज कर देंगे तो न जाने कितने व्यापारियों का यहां फायदा होगा और इत्र नगरी तो पूरी दुनिया में फेमस है और खुशबू एक ऐसा माहौल है जो ईश्वर को पसंद है भगवान को भी पसंद है तो मुझे लगता है कि उसमें बाधक सरकार नही बनेगी और सरकार इसको बढ़ाने का काम करेगी।