Jhansi News: मोमोज खाने के दौरान दोस्तों में झगड़ा, एक दोस्त ने बाइक को लगाई आग

Jhansi News: गुस्से में आकर हुसैन ने ज़ुरावर सिंह की बाइक में आग लगा दी। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी।;

Update:2025-04-05 12:28 IST

मोमोज खाने के दौरान दोस्तों में झगड़ा, एक दोस्त ने बाइक को लगाई आग   (photo: social media )

Jhansi News:  शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खाती बाबा इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार रात दो दोस्तों के बीच मामूली कहा-सुनी इतनी बढ़ गई कि मामला झगड़े और आगजनी तक पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार, हुसैन और ज़ुरावर सिंह नामक दो दोस्त आपस में बैठकर मोमोज खा रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर हाथ उठाने शुरू कर दिए।

बाइक में लगाई आग

स्थानीय लोगों का कहना है कि गुस्से में आकर हुसैन ने ज़ुरावर सिंह की बाइक में आग लगा दी। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी। इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस झगड़े की वजह और आगजनी की घटना की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी चर्चा है और सवाल उठ रहे हैं कि दोस्ती में इतनी कड़वाहट अचानक कैसे आ गई कि बात आगजनी तक पहुंच गई।



Tags:    

Similar News