Jhansi News: कैंसर के सामने घुटने टेके, तमंचे से खुद को गोली मारकर दे दी जान
Jhansi News: तीन साल से कैंसर से पीड़ित चल रहे एक युवक ने खेत पर जाकर कनपटी पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई।;
Jhansi News (Image From Social Media)
Jhansi News: तीन साल से कैंसर से पीड़ित चल रहे एक युवक ने खेत पर जाकर कनपटी पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पाली में सोबरन सिंह यादव (45) परिवार समेत रहता था। मृतक के भतीजे बंटी यादव ने बताया कि उसके चाचा सोबरन खेती किसानी करते थे। 2021 में उनको मुंह का कैंसर हो गया था। झांसी, लखनऊ और मुंबई में इलाज कराया। दो बार मुंह का ऑपरेशन हुआ, मगर आराम नहीं मिला। दर्द से चाचा बहुत परेशान थे।
आज वो घर से घूमने के बहाने निकले। करीब 200 मीटर खेत पर पेड़ के नीचे पहुंचे। वहां जमीन पर लेटकर तमंचा से कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। भतीजे ने बताया कि चाचा सोबरन ने बीमारी से खूब लड़ाई लड़ी। लाखों रुपए इलाज में लगाया। इलाज के लिए अपनी करीब तीन बीघा जमीन तक बेच दी। मगर बीमारी उनको जकड़ती चली गई। अब वो असहनीय दर्द से परेशान थे। इससे सुसाइड कर लिया।
सोबरन की मौत के बाद घर में मातम छाया है। सोबरन के दो बच्चे हैं। वह बेटी एकता की शादी कर चुके थे। जबकि बेटा प्रिंस अविवाहित है। करीब 15 साल पहले सोबरन की पत्नी गीता की मौत हो गई थी। इस संबंध में एसओ बड़ागांव प्रकाश सिंह का कहना है कि सोबरन ने गोली मारकर आत्महत्या की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
तीन लुटेरों को दस - दस साल का कारावास
झांसी। न्यायालय एडीजे-01 ने पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए तीन लुटेरों पर लूटपाट का आरोप सिद्ध होने पर दस - दस साल का कारावास और दस - दस हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। सहायक शासकीय अधिवक्ता तेजसिंह गौर ने बताया कि 17 अगस्त 1993 को बरुआसागर थानाध्यक्ष राजेश यादव व क्राइम ब्रांच ऑपरेशन टीम मय स्टॉफ के साथ लुटेरों की तलाश में लगे थे, तभी सूचना मिली कि तीन बदमाश दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर धमना से बरुआसागर की ओर जा रहे हैं। वह वारदात करने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई। जैसे ही पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों को घेरा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस टीम ने भी फायर किया। बाद में घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को मय मोटर साइकिल समेत पकड़ लिया। उन्हें थाना लाकर गहराई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान लूटपाट की वारदात करने की बात स्वीकार की थी। पुलिस के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बैंकर्स कालोनी लहरगिर्द में रहने वाले मेघराज, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा नगरा निवासी किशन अहिरवार और कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया गेट बाहर निवासी जुगल अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूट का 39 हजार से अधिक कैश, मोटर साइकिल व तमंचे बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए तीनों लुटेरों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया। बाद में पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।
इसी क्रम में न्यायालय एडीजे कक्ष संख्या-01 ने किशन अहिरवार, मेघराज सिंह ठाकुर, जुगल किशोर को दस-दस साल का कारावास व दस-दस हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड की धनराशि अदा न करने पर अभियुक्तों को एक- एक माह का अतिरिक्त कारावास और भुगतेंगे। इसके अलावा किशन ्हिरवार व मेघराज सिंह को दफा 25 आर्म्स एक्ट में तीन-तीन साल कारावास व तीन-तीन हजार के अर्थदंड से दंडित किया है। इसके अलावा जुगल अहिरवार को दफा 4/25 आर्म्स एक्ट में दो साल का कारावास व दो हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। अभियुक्तगण की सभी सजायें साथ साथ चलेगी।