Jhansi News: पुलिस ने दो गांजा तस्कर पकड़े, 25 लाख कीमत का 1 कुंतल 12 किलो से अधिक गांजा बरामद

Jhansi News: थाना बड़ागांव पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया।;

Update:2025-04-02 16:50 IST

Police caught two ganja smugglers (Social media)

Jhansi News: बुधवार को थाना बड़ागांव पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 1 कुंतल 12 किलो से ज्यादा गांजा बरामद कर, जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष बड़ागांव प्रकाश सिंह के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत बुधवार को पुलिस टीम ने परीछा डैम नहर पटरी से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कृष्णा (34 वर्ष) पुत्र प्रेमचन्द्र, निवासी सेक्टर 32 ईडब्लूएस कॉलोनी, लुधियाना, और रनवीर सिंह (31 वर्ष) पुत्र जसपाल सिंह, निवासी टिंडारीखुर्द गणपति चौक, लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है।

ये सामान हुए जब्त

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना बड़ागांव पुलिस व एसओजी टीम ने दोनों अभियुक्तों को एक ट्रक और भारी मात्रा में अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 8 प्लास्टिक बोरियों में भरे 114 पैकेट गांजा कुल वजन 1 कुंतल 12 किलो 900 ग्राम बरामद किया गया। इसके अलावा, दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

ये शामिल थे

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना बड़ागांव में धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया और नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक दामोदर सिंह, जितेन्द्र सिंह तक्खर, एसओजी प्रभारी, हेड कांस्टेबल सदानंद यादव, एसओजी टीम,  हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र चौहान, एसओजी टीम, कांस्टेबल हर्षित चौहान, एसओजी टीम, कांस्टेबल सुरजीत सिंह,  कांस्टेबल ठाकुर प्रसाद शामिल थे।

पुलिस की कड़ी निगरानी में अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर लगाम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि झांसी पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यदि उन्हें इस प्रकार की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। झांसी पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे अपराधियों पर शिकंजा कसकर अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।

Tags:    

Similar News