Jhansi News: बेटी की शादी से पहले पिता की संदिग्ध मौत: पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Jhansi News: मृतक की पहचान 50 वर्षीय चंदन राजपूत के रूप में हुई है, जो इसी गांव का निवासी था। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या की आशंका जताई।;
Jhansi News (Image From Social Media)
Jhansi News: जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धवारी में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने गांव के बाहर पथराई-बंदा रोड किनारे एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका देखा। मृतक की पहचान 50 वर्षीय चंदन राजपूत के रूप में हुई है, जो इसी गांव का निवासी था। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या की आशंका जताई।
मृतक चंदन की बेटी की जल्द ही शादी होने वाली थी, ऐसे में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस पेड़ से शव लटका मिला, वह काफी छोटा है और मृतक के घुटने जमीन से सटे हुए थे, जिससे आत्महत्या की बात संदिग्ध लग रही है। वहीं, घटनास्थल से करीब 20 फीट की दूरी पर उनकी मोटरसाइकिल खड़ी मिली।
परिजनों ने बताया कि चंदन राजपूत 2015 में ग्राम पंचायत चुनाव लड़ चुके थे और इस बार भी चुनाव में दावेदारी कर रहे थे। ऐसे में उनकी मौत को राजनीतिक रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। परिवार का कहना है कि चंदन का किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था, इसलिए यह आत्महत्या नहीं हो सकती।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने गहराई से जांच की मांग की है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। फिलहाल पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीण भी इस घटना से स्तब्ध हैं।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सकेगी। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।