Jhansi News: बुविवि को एक और एतिहासिक उपलब्धि, आईआईआरएफ 2025 रैंकिंग में भारत में 35 वां और यूपी में 4 वां स्थान
Jhansi News: विश्वविद्यालय, झांसी ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग संस्थान ने इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) 2025 में भारत में 35 वां स्थान और उत्तर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त कर अपनी उत्कृष्टता को साबित किया है।;
Jhansi News
Jhansi News: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग संस्थान ने इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) 2025 में भारत में 35 वां स्थान और उत्तर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त कर अपनी उत्कृष्टता को साबित किया है। यह सफलता केवल एक संस्थान की उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह विश्वविद्यालय की वर्षों की कड़ी मेहनत, उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रणाली का प्रमाण है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए कुलपति ने आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सोमा अनिल मिश्रा और उनकी समर्पित टीम के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। यह उनकी अथक मेहनत, नवाचार और गुणवत्ता उन्मुख शिक्षण का ही परिणाम है कि आज विश्वविद्यालय इस प्रतिष्ठित सूची में अपनी पहचान दर्ज करा सका है। साथ ही, विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी निदेशक प्रो. सुनील कुमार काबिया और उनकी समर्पित टीम की भी सराहना की गई है।
कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने कहा कि "बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के लिए यह एक ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण है। विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग संस्थान ने IIRF 2025 रैंकिंग में भारत में 35 वां और उत्तर प्रदेश में 4वां स्थान प्राप्त कर हमारी शैक्षणिक उत्कृष्टता को एक नया आयाम दिया है। यह उपलब्धि न केवल विभाग की मेहनत का प्रमाण है, बल्कि विश्वविद्यालय की निरंतर विकासशील सोच और नवाचार आधारित शिक्षा प्रणाली को भी दर्शाती है।
कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन पूरे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व और उल्लास का दिन है। यह सफलता हम सभी की मेहनत और संकल्प का परिणाम है। विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग संस्थान ने जो कीर्तिमान स्थापित किया है, वह यह दर्शाता है कि हम केवल शिक्षा प्रदान करने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हम गुणवत्ता, नवाचार और उत्कृष्टता की दिशा में भी लगातार कार्य कर रहे हैं।
आईक्यूएसी निदेशक प्रो. सुनील कुमार काबिया ने कहा कि विश्वविद्यालय की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का हिस्सा बनना मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है। आईआईआरएफ 2025 रैंकिंग में 35वां राष्ट्रीय और 4वां राज्य स्तरीय स्थान प्राप्त करना, विश्वविद्यालय की शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार की उच्च स्तरीय प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस समारोह में विशेष रूप से प्रो. देवेश निगम, प्रो. अर्चना वर्मा, प्रो. आलोक कुमार वर्मा, प्रो. काव्या दुबे, डॉ. पीयूष भारद्वाज, डॉ. अनु सिंगला, डॉ. अनुपम व्यास, डॉ. लवकुश द्विवेदी, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. शशि आलोक, श्री अनिल बोहरे, डॉ. अतुल प्रकाश खरे, डॉ. ऋतु शर्मा, डॉ. कौशल त्रिपाठी, डॉ. आशीष वर्मा, आर्किटेक्ट राहुल पाठक, आर्किटेक्ट शादीलाल, डॉ. संदीप वर्मा, हेमंत चंद्रा सुश्री हितिका यादव, शिवांगी तिवारी श्री राकेश नायक सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।