UP: CM योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में मां पाटेश्वरी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की, गायों को खिलाया गुड व चारा
CM Yogi Adityanath At Devipatan Mandir: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बलरामपुर में मां पाटेश्वरी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की साथ ही गायों को गुड व चारा भी खिलाया।;
CM Yogi Adityanath At Devipatan Mandir (Image Credit-Social Media)
CM Yogi Adityanath At Devipatan Mandir: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार की सुबह मां पाटेश्वरी देवी के मंदिर में माता रानी के दर्शन और पूजन किया। साथ ही गौशाला में गायों के साथ उन्होंने कुछ समय भी गुज़ारा और उन्हें गुड व चारा भी खिलाया। आपको बता दे जब-जब सीएम योगी बलरामपुर पहुंचते हैं तो वो मां पाटेश्वरी देवी के दर्शन करने जरूर जाते हैं।
सीएम योगी ने किये मां पाटेश्वरी देवी के मंदिर में दर्शन
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह शुक्रवार को यहां पहुंच गए थे और रात में यहाँ विश्राम के बाद शनिवार सुबह उन्होंने मां पाटेश्वरी शक्ति पीठ के दर्शन किए। आज नवरात्रि के अष्टमी का दिन है ऐसे में योगी आदित्यनाथ ने गायों को चारा और गुड़ खिलाया और गौशाला में मौजूद बछड़ों को भी दुलारा। इतना ही नहीं उन्होंने देश और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना भी माता रानी के सामने की।
CM Yogi Adityanath At Devipatan Mandir (Image Credit-Social Media)
मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शक्तिपीठ पहुंचने श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया। नवरात्रि के की अष्टमी के दिन लोगों की काफी ज़्यादा भीड़ भी इस मंदिर में नज़र आई। मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का जहाँ योगी आदित्यनाथ ने अभिवादन किया वहीँ इसके बाद उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी बांटी। देवीपाटन में लगने वाले नवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं का भी मुख्यमंत्री द्वारा जायजा लिया गया।
CM Yogi Adityanath At Devipatan Mandir (Image Credit-Social Media)
वहीं बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर आवासीय योजना लॉन्च करी। इस योजना की लागत 6500 करोड़ रुपए है जिसमें 785 एकड़ प्रस्तावित है। आपको बता दें मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में इस योजना को हरी झंडी दिखाई। ऐसे में मोहन रोड से इस योजना में भूखंडों के लिए पंजीकरण का शुभारंभ भी हो गया है।