Balrampur News: मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का प्रथम स्थापना दिवस संपन्न
Balrampur News: सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों से अपील करते हैं कि बच्चों को वैज्ञानिक आधार आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शिक्षा देकर भारत को विश्व गुरु बनाने में महती भूमिका निभाए।;
मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का प्रथम स्थापना दिवस संपन्न (PHOTO: social media)
Balrampur News: यूपी के बलरामपुर जनपद मुख्यालय में माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का प्रथम स्थापना दिवस कार्यक्रम विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन स्थल पर धूमधाम तरीके से सम्पन्न हुआ। बता दें कि गत वर्ष इसी दिन श्रीगोरखपीठाधीश्वर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया था। विश्व विद्यालय के प्रथम स्थापना दिवस पर सिद्ध पीठ माँ पाटेश्वरी मन्दिर, तुलसीपुर के महंत मिथिलेश नाथ योगी मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम में कुलपति प्रो० रविशंकर सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी ने विधि विधान से पूजा अर्चना एवं हवन संपन्न कराया। इस दौरान महंत मिथिलेश नाथ योगी ने कहा कि मां पाटेश्श्ररी विश्व विद्यालय की स्थापना से तराई में वैज्ञानिक आधार पर आधारित सांस्कृतिक आध्यात्मिक शिक्षा को न केवल नई बयार बहेगी, बल्कि शिक्षा का स्तर भी नालांदा विश्वविद्यालय के तर्ज पर नई ईबादत लिखेगा।
शिक्षा देकर भारत को विश्व गुरु बनाने में महती भूमिका निभाए
सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों से अपील करते हैं कि बच्चों को वैज्ञानिक आधार आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शिक्षा देकर भारत को विश्व गुरु बनाने में महती भूमिका निभाए। विश्व विद्यालय कुलपति प्रो रविशंकर सिंह ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसको पूर्ण करने में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, डाक्टर और कर्मचारियों से आह्वान करते हैं। आयुक्त शशि भूषण लाल सुनील ने कहा कि वह लोगों से आह्वान करते हैं कि वह अपने कार्य व्यवहार में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शिक्षा पर विशेष बल दें।
वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया
इसके साथ ही कार्यक्रम में जिलाधिकारी डीएम पवन अग्रवाल, भाजपा विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, किसान डिग्री कॉलेज बहराइच के प्रबन्धक एस पी सिंह, एमएलके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० जे पी पाण्डेय, एलबीएस डिग्री कॉलेज गोण्डा के प्राचार्य प्रो० आर के पाण्डेय, गायत्री विद्यापीठ महाविद्यालय, रिसिया बहराइच के प्राचार्य प्रो० दिव्यदर्शन तिवारी, एमएलके महाविद्यालय के प्रो० पी के सिंह ,डा ए के सिंह समेत अन्य ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर शिक्षा जगत से जुड़े एवं शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय में कई स्थलों पर कल्पवृक्ष, नीम, आम व अन्य वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया गया।