Balrampur News: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, गलत गतिविधियों को भी देते हैं अंजाम

Balrampur News: नेपाल सीमा से लगे गांव के चालक किस्म के लोग दोहरी नागरिकता को लेकर इस कार्य को अंजाम दिला रहे हैं। बताते हैं कि यह लोग पहले फर्जी कागजात के सहारे आधार कार्ड बनाते हैं फिर राशनकार्ड और मतदाता बन जाते हैं।;

Update:2025-02-18 17:28 IST

फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा Photo- Social Media)

Balrampur News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद के इंडो-नेपाल संवेदनशील सीमा क्षेत्र से सटे थाना हरैया सतघरवा पुलिस ने फर्जी प्रमाणपत्रों के माध्यम से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के दो सरगना पुलिस के हाथ लगे है। थाना हरैया सतघरवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में एसपी विकास कुमार ने एसओजी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है। ऐसे में ऐसे लोगों को दूसरी जांच एजेंसियों से भी सहयोग लिया जा रहा है। अब तक की जांच में पता चला है कि नेपाली लोगों के भी आधार कार्ड बनाए जा रहे थे।

दोहरी नागरिकता दिलाने का चल रहा था काम

सूत्र बताते हैं कि आने वाले समय में नगर पंचायत का चुनाव हो रहा है। ऐसे में नेपाल सीमा से लगे गांव के चालक किस्म के लोग दोहरी नागरिकता को लेकर इस कार्य को अंजाम दिला रहे हैं। बताते हैं कि यह लोग पहले फर्जी कागजात के सहारे आधार कार्ड बनाते हैं फिर राशनकार्ड और मतदाता बन जाते हैं। इसके बाद गांव सभाओं में हार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके साथ ही यह लोग इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र पर होने के कारण गलत गतिविधियों को भी अंजाम देते हैं।


पुलिस के मुताबिक बीती रात गिरफ्तार आरोपियों में आठ लोगों का गिरोह है। पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थनगर जिले के गोल्हौरा क्षेत्र के भटगवा के संतोष गुप्त व धोबहा गांव निवासी सुनील यादव गिरोह के सरगना हैं। जांच में यह भी पाया गया है कि सभी संगठित गिरोह के रूप में काम कर रहे थे। अन्य गिरोह के सदस्य नेपाल सीमा से लगे जिलों में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। एसपी विकास कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं।यही कारण है कि हरैया सतघरवा थाने में पुलिस अधिकारी पहुंचे और दोनों आरोपियों से काफी देर तक पूछताछ भी की है। विभागीय सूत्रों के अनुसार सुनील यादव भटगवा स्थित अपनी ससुराल में रहकर आधार कार्ड बनाने में संतोष गुप्ता की मदद कर रहा था। बताते हैं कि यह लोग चंद पैसों के लिए गलत तरीके से आधार कार्ड बनाते हैं।

उधर आधार कार्ड बनवाने वाले गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रशासन ने जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम भी बुलाई गई है, जो हरैया सतघरवा थाने पहुंचकर जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार हर स्तर पर जांच की जा रही है। गिरोह के जुड़ाव को खंगाला जा रहा है। पता किया जा रहा है कि ये किन-किन जिलों में सक्रिय रहे और अब तक कितने लोगों का आधार कार्ड बनाए हैं।

फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर एसओजी को जांच सौंपी गई

बताया गया है कि प्रारंभिक जांच में गिरोह के तार जनपद श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर के साथ ही सिद्धार्थनगर, लखीमपुर और महराजगंज से भी जुड़ रहे हैं। ये सभी जनपद नेपाल सीमा से सटे हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार ये जिले सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील हैं। ऐसे में यहां निरंतर निगरानी की जा रही है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि जिला की थाना हरैया सतघरवा पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर एसओजी को जांच सौंपी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News