Balrampur News: सीएम योगी ने बलरामपुर दौरे पर गौशाला पहुंचकर गायों को गुड़ चारा खिलाया, बछड़ों को किया दुलार
Balrampur News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मां पाटेश्वरी देवी के मंदिर में दर्शन-पूजन किया और गौशाला में गायों के साथ कुछ समय गुजारा । इस दौरान उन्होंने गायों को गुड़ और चारा खिलाया और बछड़ों को दुलार किया ।;
सीएम योगी ने बलरामपुर दौरे पर गौशाला पहुंचकर गायों को गुड़ चारा खिलाया (Photo- Social Media)
Balrampur News: गोरक्षपीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मां पाटेश्वरी देवी के मंदिर में दर्शन-पूजन किया और गौशाला में गायों के साथ कुछ समय गुजारा । इस दौरान उन्होंने गायों को गुड़ और चारा खिलाया और बछड़ों को दुलार किया । सीएम योगी जब भी बलरामपुर आते हैं तो मां पाटेश्वरी के दर्शन और गौशाला के गायों को गुड़ तथा चारा खिलाना नहीं भूलते हैं।
जिलों के दौरे पर हैं सीएम योगी
आजकल मुख्यमंत्री योगी अलग-अलग जिलों के दौरे पर हैं। सीएम वृहस्पतिवार को बहराइच और गोंडा जिले में कई कार्यक्रम व बैठकों में हिस्सा लिया और जनसभा को भी संबोधित किया। साथ ही विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठकें करके अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही जिलों के प्रतिनिधियों से वार्तालाप करके विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत भी जानी।
सीएम योगी ने गोंडा में युवा उद्यमियों को ऋण वितरित किया और कहा कि युवा खुद का व्यवसाय प्रारंभ करें। सरकार हरसंभव मदद करेगी। इसके बाद शाम को बलरामपुर पहुंचे और विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा की और नव रात्रि में तुलसीपुर स्थित लगने वाले देवीपाटन मंदिर मेला की विस्तृत जानकारी ली और मेला को सफल बनाने का उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही शुक्रवार को मां पाटेश्वरी मंदिर में विधिवत विधि विधान से पूजा अर्चना किया और देवी शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी से सुखी, स्वस्थ और प्रसन्नचित्त उत्तर प्रदेश की कामना की।
जिलों में सरकारी योजनाओं की कर रहे है समीक्षा
इसके बाद मुख्यमंत्री गोशाला गए, जहां उन्होंने गायों को गुड़ खिलाया। साथ ही मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।इस दौरान मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी ,बुधनाथ योगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी अयोध्या के लिए प्रस्थान कर गए। अयोध्या में सीएम योगी को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होना है। साथ ही विकास परत सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को देखना है।