Balrampur News: बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल जागरण एवं विशाल भंडारे का हुआ आयोजन , जमकर झूमे श्रद्धालु
Balrampur News: भजन संध्या कार्यक्रम में भजन गायक वैभव सक्सेना ने जो खेल गए प्राणों पर श्री राम के लिए जरा दोनों हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए जैसे भजन संध्या का प्रस्तुतीकरण किया।;
Balrampur News
Balrampur News: शुक्रवार को जिले के तहसील उतरौला नगर अन्तर्गत बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में रामलीला मैदान स्थित भारती विद्यालय इंटर कॉलेज मोहल्ला आर्य नगर में श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर धाम का विशाल जागरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनूप चंन्द्र गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि उतरौला, विशिष्ट अतिथि विधायक राम प्रताप वर्मा के पुत्र शशांक वर्मा,श्री दुखहरण नाथ मंदिर के महंत मयंक गिरी,बालाजी मंदिर के महंत दयानंद शास्त्री,संघ के अमित गुप्ता, आरएसवी ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा,भाजपा नेता देवानंन्द गुप्ता,पूर्व सभासद फरेंन्द्र गुप्ता,वैश्य समाज व सामाज सेवी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी द्वारा वैश्य समाज की कमेटी द्वारा के सभी लोगों को जय श्री राम का पट्टिका पहनाकर स्वागत किया ।
इस दौरान बालाजी सेवा समिति उतरौला के अध्यक्ष मनोज सोनी,महामंत्री संतोष कुमार सोनी,कोषाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता,सह कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनी,संरक्षक संतोष कुमार कसौधन,संतोष कुमार श्रवण,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र पटवा,संयोजक विजय कुमार श्रीवास्तव,हनुमान प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता,अजय कुमार,चौरसिया,बलराम कौशल अम्बिका प्रसाद चौरसिया मंत्री सत्यदेव गुप्ता,शिवा गुप्ता,प्रचार प्रमुख दयानंद कौशल आदि लोग मौजूद रहे।
भजन संध्या कार्यक्रम में भजन गायक वैभव सक्सेना ने जो खेल गए प्राणों पर श्री राम के लिए जरा दोनों हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए जैसे भजन संध्या का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम में मेरा हाथ पकड़ लो बाला जी दुनिया मे हमारा कोई नही,भजन गायिका दीपिका मिश्रा ने गाया था।पकड़ लो हाथ बनवारी का ने मेहंदीपुर बालाजी के भजन पर श्रोताओं जमकर झूम उठे श्रद्धालु हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है जैसे भजन संध्या पर श्रद्धालु जमकर झूमे।
इस तरह से बालाजी सरकार के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे ।इस दौरान बालाजी सेवा सिमित उतरौला की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बालाजी महाराज का छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया ।इस दौरान भजन गायक नीलेश भट्ट ने गाया था "जय गणेश जय महादेवा,भजन गायक विशाल श्रीवास्तव व सुधीर सोनी आदि कई अन्य भजन गायकों ने भी भजन संध्या कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।इस दौरान पल्लवी आर्ट ग्रुप कानपुर द्वारा मनमोहक झांकिया भी दिखाई गयी और नृत्य नाटिका के भजन पर श्रद्धालुओं ने जमकर जयकारे भी लगाए ।
नृत्य नाटिका के कलाकारों ने राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी, गणेश जी,मां काली जी,राधा कृष्ण,शिव पार्वती,सहित कई बहुत ही सुंदर झांकियां प्रस्तुत की जिसमें श्री बाला जी सेवा समिति उतरौला के अध्यक्ष मनोज सोनी,महामंत्री संतोष सोनी,कोषाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता,सह कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनी,संरक्षक संतोष कुमार श्रवण सोनी,संतोष कसौधन रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र पटवा,संयोजक विजय श्रीवास्तव हनुमान प्रसाद गुप्ता,उपाध्यक्ष अजय कुमार चौरसिया,बलराम कौशल,अम्बिका प्रसाद चौरसिया अमित गुप्ता,व्यवस्थापक मोनू गुप्ता,मंत्री संतोष गुप्ता,शिवा गुप्ता,प्रचार प्रमुख दयानंद कौशल,गुड्डू गुप्ता,शुभम गुप्ता,अंकित गुप्ता,आशीष कसौधन,सचिन गुप्ता,आकाश गुप्ता,मारुति नंदन गुप्ता ।
उतरौला के नगर वासी व ग्रामवासी के सभी लोगों के सहयोग से विशाल जागरण व विशाल भंडारा किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया और देर रात तक चले जागरण में भक्तों ने पूरी रात जयकारे लगाए व प्रभु की इच्छा तक लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।