Balrampur News: सीएम योगी पहुंचे आदिशक्ति देवीपाटन मंदिर, रात्रि को करेंगे विश्राम, शनिवार को करेंगे मां पाटेश्वरी की विधिवत पूजन अर्चन
Balrampur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देर शाम अपने राजकीय हेलीकॉप्टर शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर द्वारा संचालित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भावनियापुर में उतरा। जहां से मुख्यमंत्री का काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देवी पाटन मंदिर पहुंचा।;
सीएम योगी पहुंचे आदिशक्ति देवीपाटन मंदिर, रात्रि को करेंगे विश्राम (Photo- Social Media)
Balrampur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर को स्थित देवी पाटन मंदिर पहुंच चुके हैं ।उन्होंने देवीपाटन मंदिर में चल रहे एक माह के नव रात्रि मेले की तैयारीयों और व्यवस्थाओं का ज्यादा लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए देवीपाटन मंदिर परिक्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुबह से ही पुलिस टीम में सुरक्षा की निगरानी कर रही है।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर के 3 किलो दूरी से ही सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये हैं । जगह-जगह महिला और पुरुष पुलिस टीम की तैनाती की गई है । इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुरक्षा दल की करीब दोपहर से ही मंदिर परिसर में मौजूदगी रही है।
आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भावनियापुर में उतरा हेलीकॉप्टर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देर शाम अपने राजकीय हेलीकॉप्टर शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर द्वारा संचालित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भावनियापुर में उतरा। जहां से मुख्यमंत्री का काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देवी पाटन मंदिर पहुंचा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मुख्यमंत्री के आगमन का दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से रोका गया । मुख्यमंत्री के मंदिर प्रवेश के बाद श्रद्धालुओं का आगमन दोबारा शुरू किया गया।
शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के मंदिर पहुंचने के बाद वह सीधे मंदिर सभागार में गए। जहां पर जिले के जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ,पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, मंडल आयुक्त सुशील कुमार सुशील सहित बड़े आला अधिकारियों की मौजूदगी रही है। इस दौरान देवीपाटन मंदिर महंत मिथिलेश दास योगी ,बुधनाथ दास योगी सहित शक्तिपीठ के अन्य बड़े पुजारी की मौजूदगी रही।
दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री
ऐसा बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे के दौरान अधिकारियों के साथ जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं । मंदिर सभागार के बाहर जिले के अधिकारियों की मौजूदगी बनी हुई है। विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी भी है । बताया जा रहा है मुख्यमंत्री देवी माता का पूजन अर्चन करने वाले हैं और प्रदेश की सुख समृद्धि की माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
मां पाटेश्वरी की विधिवत पूजन अर्चन और दर्शन करेंगे
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी के विश्राम को लेकर मंदिर परिसर में व्यवस्था की गई है। बता दे कि आज रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवीपाटन मंदिर में ही विश्राम करेंगे ,जो की पहले भी प्रस्तावित था । वही मुख्यमंत्री शनिवार सुबह अष्टमी के अवसर पर मां पाटेश्वरी की विधिवत पूजन अर्चन और दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रत्येक दौरे की तरह मंदिर के गौशाला में मौजूद गायों को चारा और गुड़ खिलाएंगे ।संभावना जताई जा रही है कि सीएम इस दौरान जिले के भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर विकास कार्यों पर चर्चा कर सकते हैं।तथा सुरक्षा व्यवस्था और विकास कार्यों की जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे।