Balrampur News: सीएम योगी का दो दिवसीय दौरा कल, हेलीकॉप्टर से देवीपाटन मंदिर मेला का जायजा
Balrampur News: मुख्यमंत्री दोपहर में बृहस्पतिवार को राजकीय हेलीपैड पुलिस लाइन गोंडा हेलीकाॅप्टर से पहुंचने की उम्मीद है। वह सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचकर विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।;
सीएम योगी (photo: social media )
Balrampur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय दौरा बृहस्पतिवार से प्रस्तावित है। दो दिवसीय भ्रमण के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही मुख्यमंत्री देवीपाटन मंदिर में रात्रि प्रवास करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक अफसरों ने तैयारी तेज कर दी है।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर में बृहस्पतिवार को राजकीय हेलीपैड पुलिस लाइन गोंडा हेलीकाॅप्टर से पहुंचने की उम्मीद है। यहां से वह सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचकर विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री शाम समय 15.20 बजे राजकीय हेलीपैड पुलिस लाइन गोंडा से बलरामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। यहा से 15.40 बजे हेलीपैड मॉ पाटेश्वरी विद्यालय, भवनियापुर-तुलसीपुर, बलरामपुर पहुंचेंगे । यहां से सीएम हेलीपैड माँ पाटेश्वरी विद्यालय, भवनियापुर-तुलसीपुर,कार द्वारा समय - 15.45 बजे - आगमन देवीपाटन मन्दिर, तुलसीपुर, बलरामपुर के लिए रवाना होंगे। जो पहुंचकर 15.45 से 17.00 बजे तक यहां रहेंगे, कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की जानकारी लेंगे।
अधिकारियों और मेला समिति के साथ समीक्षा बैठक
इसके बाद शाम 17.00 बजे से 18.00 बजे तक - चैत्र नवरात्रि मेले के सम्बन्ध में अधिकारियों और मेला समिति के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। तथा तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर में रात्रिप्रवास करेंगे। शुक्रवार को मंदिर समिति के साथ में पूजन-अर्चन करेंगे है और सीएम शुक्रवार को सुबह समय - 09.00 बजे - प्रस्थान - देवीपाटन मन्दिर, तुलसीपुर, बलरामपुर को कार द्वारा के द्वारा देवीपाटन मन्दिर, तुलसीपुर, बलरामपुर (कार द्वारा) से निकलेगे। समय - 09.05 बजे हेलीपैड मॉ पाटेश्वरी विद्यालय अन्तर्गत , भवनियापुर-तुलसीपुर, बलरामपुर को पहुंचेंगे - हेलीपैड मॉ पाटेश्वरी विद्यालय, भवनियापुर-तुलसीपुर, बलरामपुर में विधि विधान से पूजन अर्चन करेंगे और राज्य की सुख समृद्धि की माता रानी से मांगेंगे।
अफसरों ने तैयारी तेज
वही मुख्यमंत्री के भ्रमण को देखते हुए अफसरों ने तैयारी तेज कर दी है। बुधवार को पूरे दिन सरकारी अधिकारी विकास कार्यों को लेकर होमवर्क करते दिखे। शहर के साथ ही उन सभी मार्गों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया जिससे होकर मुख्यमंत्री को गुजरना है। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री का अधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री को भ्रमण प्रस्तावित है। इसे देखते हुए तैयारी की जा रही है।