पीएम ने कहा कि साबरमती के तट पर महात्मा गांधी ने... ... Mann Ki Baat: मन की बात में PM ने बताया नदियों का महत्व, जानें संबोधन की बड़ी बातें
पीएम ने कहा कि साबरमती के तट पर महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम बनाया था, बीते कुछ दशकों में यह साबरमती नदी सूख गई थी, इसमें साल में 6 से 7 महीने पानी ही नजर नहीं आता था, लेकिन नर्मदा नदी और साबरमती नदी को जोड़ दिया गया। आज साबरमती का पानी ऐसा मन को प्रफुल्लित करता है। हमारे आज के नौजवान को ये जरुर जानना चाहिए कि साफ़-सफाई के अभियान ने कैसे आजादी के आन्दोलन को एक निरंतर ऊर्जा दी थी। ये महात्मा गांधी ही तो थे, जिन्होंने स्वच्छता को जन-आन्दोलन बनाने का काम किया था।
Update: 2021-09-26 06:20 GMT