कोरोना ने सिखाया बहुत कुछपीएम ने कहा कि कोरोना... ... Mann Ki Baat: मन की बात में PM ने बताया नदियों का महत्व, जानें संबोधन की बड़ी बातें
कोरोना ने सिखाया बहुत कुछ
पीएम ने कहा कि कोरोना महामारी ने सभी देशवासी को बहुत कुछ सिखाया है। Healthcare और Wellness को लेकर आज जिज्ञासा भी बढ़ी है और जागरूकता भी बढी है। इस दौरान पीएम ने कहा रांची के सतीश ने झारखंड के एलोवेरा विलेज के बारे में बताया है। यहां पर महिलाएं मंजू कच्छप के नेतृत्व में एलोवेरा की खेती करती हैं। कोरोना काल के दौरान भी इनकी कमाई हुई, क्योंकि इनसे सैनेटाइजर बनाने वाली कंपनियों ने एलोवेरा खरीदा था।
इसके साथ ही पीएम ने बताया कि ओडिशा के पतायत साहू ने भी मेडिकल प्लांट लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने खेती को जिस प्रकार स्वास्थ्य के क्षेत्र से जोड़ा है, वो एक अपने आप में एक मिसाल है।
Update: 2021-09-26 06:37 GMT