Mukhtar Ansari Death: प्रयागराज पहुंचा मुख्तार अंसारी का शव
बांदा से गाजीपुर जा रहा मुख्तार अंसारी का शव प्रयागराज पहुंच गया है। आज देर रात गाजीपुर पहुंचने की संभावना है। हांडिया बाईपास से भदोही और वाराणसी होते हुए मुख्तार का शव आज रात गाजीपुर पहुंचेगा। शव के साथ पुलिस की 24 गाड़ियां सुरक्षा के लिए लगाई गई हैं। मुख्तार के शव के साथ बेटे उमर अंसारी भी मौजूद हैं।
Update: 2024-03-29 15:00 GMT