Mukhtar Ansari Funeral Live: मुख्तार के शुभचिंतकों ने माफिया शब्द पर जताया एतराज
Mukhtar Ansari Funeral Live: माफिया डॉन मुख्तार का जनाजा निकलने वाला है। उसके ‘फाटक’ आवास पर भार संख्या भीड़ जुटी हुई है। इस दौरान आवास पर खड़े मीडियाकर्मियों को भीड़ ने माफिया शब्द पर एतराज करते हुए दौड़ा लिया। मीडिया कर्मियों ने भाग कर जान बचाई। पुलिस कर्मियों ने स्थित को संभाला है।
Update: 2024-03-30 04:22 GMT