देश के हर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिले- पीएम मोदी

PM Modi Live: आज नागपुर से पीएम मोदी ने सम्बोधन में कहा कि लाल किले से मैंने सबके प्रयास की बात कही थी। आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश जिस तरह काम कर रहा है माधव नेत्रालय उन प्रयासों को बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब की प्राथमिकता यही है कि सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिले। देश के गरीब से गरीब को अच्छा इलाज मिले। हमारी सरकार की यही नीति है कि बुजुर्गों को इलाज की चिंता न रहे और देशवासी जीवन जीने की गरिमा से वंचित न रहे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते 10 साल में गांवों में लाखों आयुष्मान आरोग्य मंदिर बने हैं। जहां से लोगों को देश के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों से टेलीमेडिसिन से कंसल्टेशन मिलता है, प्राथमिक इलाज मिलता है और आगे के लिए सहायता होती है। उन्हें रोगों की जांच के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ रहा है।"

Update: 2025-03-30 07:09 GMT

Linked news