PM Modi in Nagpur: RSS भारत की संस्कृति का अक्षय वट है… संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर नागपुर में बोले पीएम मोदी
PM Modi in Nagpur: पीएम मोदी नागपुर पहुँच गए हैं। जहाँ एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेता मौजूद थे।;
PM Modi in Nagpur Live
PM Modi in Nagpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर पहुँच चुके हैं। जहाँ उनका स्वागत बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने किया। पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनों में खास बताया जा रहा है।प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज पहली बार संघ मुख्यालय गए हैं। यहाँ उनकी मुलाक़ात संघ प्रमुख मोहन भागवत से हुई। जाने क्या क्या खास है आज-
PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा शरीर परोपकार और सेवा के लिए है। जब सेवा संस्कारों में रच-बस जाती है, तो साधना बन जाती है, जो प्रत्येक स्वयंसेवक की प्राणवायु होती है। यह सेवा साधना पीढ़ी दर पीढ़ी स्वयंसेवकों को तप और तपस्या के लिए प्रेरित करती है। यह निरंतर गतिमान रखती है और कभी थकने नहीं देती। हम देव से देश और राम से राग के मंत्र लेकर चलते हैं और अपना कर्तव्य निभाते हैं। संघ के स्वयंसेवक नि:स्वार्थ भाव से हर क्षेत्र में कार्य करते हैं।
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने सैकड़ों वर्षों की गुलामी और आक्रमण झेले, लेकिन इसकी चेतना कभी समाप्त नहीं हुई। कठिन समय में भी सामाजिक आंदोलनों ने इसे जीवंत रखा। भक्ति आंदोलन इसका उदाहरण है, जहां संतों ने भक्ति के विचारों से राष्ट्रीय चेतना को ऊर्जा दी और समाज को एकजुट किया।
PM Modi Live: आज नागपुर से पीएम मोदी ने सम्बोधन में कहा कि लाल किले से मैंने सबके प्रयास की बात कही थी। आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश जिस तरह काम कर रहा है माधव नेत्रालय उन प्रयासों को बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब की प्राथमिकता यही है कि सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिले। देश के गरीब से गरीब को अच्छा इलाज मिले। हमारी सरकार की यही नीति है कि बुजुर्गों को इलाज की चिंता न रहे और देशवासी जीवन जीने की गरिमा से वंचित न रहे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते 10 साल में गांवों में लाखों आयुष्मान आरोग्य मंदिर बने हैं। जहां से लोगों को देश के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों से टेलीमेडिसिन से कंसल्टेशन मिलता है, प्राथमिक इलाज मिलता है और आगे के लिए सहायता होती है। उन्हें रोगों की जांच के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ रहा है।"
PM Modi Live: आज पीएम मोदी ने नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखी। आज पीएम मोदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जहाँ सेवा है वहां स्वयंसेवक है। सेवा, संस्कार और साधना ही स्वयंसेवकों को प्रेरित करती है। आज सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आरएसएस भारत की अमर संस्कृति का अक्षय वट है। ये अक्षय वट भारतीय चेतना को उर्जावान बना रहा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस के गौरव शाली यात्रा के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। आज मैने हेडगवार साहब और गुरुजी को नमन किया।
PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां वे जल्द ही माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे। RSS प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज भी मौजूद हैं।
PM Modi: पीएम मोदी ने मराठी में भाषण की शुरुआत की। उन्होंने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज भगवान झुलेलाल जी और गुरू अंगद देव जी का अवतरण दिवस है। इस वर्ष आरएसएस की गौरवशाली यात्रा का 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। स्मृति मंदिर जाकर हेडगेवार और गोलवलकर गुरू जी को श्रद्धांजली देने का अवसर मुझे मिला। मैंने दीक्षाभूमि में बाबासाहेब आंबेडकर को नमन किया है। ये मेरा सौभाग्य है।
PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीक्षाभूमि पहुंचे। यह वही स्थान है जहां डॉ. बीआर आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने बौद्ध धर्म अपनाया था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा बुद्ध की पूजा की।
PM Modi Live: पीएम मोदी नागपुर पहुँच गए हैं। जहाँ उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ. के. बी. हेडगेवार के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।