Tamil Nadu News: तमिलनाडु में बड़े बदलाव की तैयारी में भाजपा, AIADMK से गठबंधन से पहले अन्नामलाई छोड़ सकते हैं पद

Tamil Nadu News: भाजपा और एआईडीएमके के बीच 2023 में गठबंधन टूट गया था और इसकी बड़ी वजह अन्नामलाई को भी माना गया था। अब दोनों दलों के बीच एक बार फिर नए सिरे से गठबंधन की तैयारी है और उससे पहले अन्नामलाई के पद छोड़ने की संभावना है।;

Update:2025-04-01 10:37 IST

AIADMK का गठबंधन से पहले अन्नामलाई छोड़ सकते हैं पद   (photo : social media )

Tamil Nadu News: तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की अगुवाई वाले द्रमुक गठबंधन के खिलाफ भाजपा एआईडीएमके के साथ गठबंधन की तैयारी में जुटी हुई है। इस गठबंधन से पहले तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई पद छोड़ सकते हैं।

भाजपा और एआईडीएमके के बीच 2023 में गठबंधन टूट गया था और इसकी बड़ी वजह अन्नामलाई को भी माना गया था। अब दोनों दलों के बीच एक बार फिर नए सिरे से गठबंधन की तैयारी है और उससे पहले अन्नामलाई के पद छोड़ने की संभावना है। वैसे भाजपा सूत्रों का कहना है कि राज्य के जातीय समीकरण को साधने के लिए अन्नामलाई की जगह नए अध्यक्ष की ताजपोशी करने की तैयारी है।

तमिलनाडु में एआईडीएमके से गठबंधन की संभावना

राजधानी दिल्ली में हाल में पलानीस्वामी की अगुवाई में एआईडीएमके के नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के दौरान तमिलनाडु के भाषाई विवाद के साथ ही राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई थी। बाद में गृह मंत्री अमित शाह के साथ अन्नामलाई की भी बैठक हुई थी।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अन्नामलाई के साथ बैठक के दौरान उन्हें तमिलनाडु में संभावित परिवर्तन के बारे में बता दिया गया था। प्रमुख दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में भाजपा को चर्चा में लाने में अन्नामलाई की बड़ी भूमिका रही है।

ऐसे में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से अन्नामलाई से कहा गया है कि दिल्ली को आने वाले दिनों में उनके लिए उज्जवल भविष्य नजर आ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अन्नामलाई को कोई अन्य जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

भाजपा के लिए पूरी प्रतिबद्धता से डटे रहेंगे अन्नामलाई

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अन्नामलाई ने शीर्ष नेतृत्व से वादा किया है कि वे पहले की तरह पूरी मजबूती के साथ पार्टी का काम करते रहेंगे। अन्नामलाई ने कहा है कि पद से हटने के बावजूद पार्टी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं आएगी और वे पूरी वफादारी के साथ पार्टी के लिए डटे रहेंगे। उनका कहना है कि वे एक कैडर के रूप में भी पार्टी के लिए काम करने को पूरी तरह तैयार हैं।

भाजपा के एक अन्य नेता ने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा को मजबूत बनाने में अन्नामलाई की बड़ी भूमिका रही है वे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद पर रहे या ना रहे मगर वह आगे भी तमिलनाडु में पार्टी का प्रमुख चेहरा बने रहेंगे। अब सब की निगाहें इस बात पर लगी हुई हैं कि अन्नामलाई राष्ट्रीय राजनीति में अपने लिए कोई भूमिका चुनते हैं या वे आगे भी राज्य में भाजपा को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे।

नागेंद्रन को मिल सकती है अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

तमिलनाडु में भाजपा अन्नामलाई की जगह नए चेहरे को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु में अन्नामलाई की जगह विधायक नैनर नागेंद्रन को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। तमिलनाडु में प्रभावी थेवर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नागेंद्रन पहले एआईडीएमके में रह चुके हैं और वे तिरुनेलवेली से आते हैं।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अन्नामलाई के पद छोड़ने को डिमोशन के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में जातीय समीकरण को सेट करने के लिए भाजपा की ओर से नए अध्यक्ष की ताजपोशी की तैयारी है। नागेंद्रन जैसे प्रमुख थेवर नेता को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने से तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में पार्टी को फायदा हो सकता है। ऐसे में यह कदम पार्टी को मजबूत बनाने वाला साबित हो सकता है।

Tags:    

Similar News