Maharashtra Buldhana Accident: महाराष्ट्र में हुआ भयानक सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत और 24 लोग हुए घायल
Maharashtra Buldhana Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के शहर गांव खामगांव हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमे 5 लोगों की मौत हो गयी है वहीँ 24 लोग घायल हो गए हैं।;
Maharashtra Buldhana Accident (Image Credit-Social Media)
Maharashtra Buldhana Accident: महाराष्ट्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है जिसकी चलते 5 लोगों की मौत और 24 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो कार एसटी बस से टकरा गई है वहीं पीछे से आ रही एक निजी यात्री बस ने इन दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से यह भीषण हादसा हो गया। आइये आपको विस्तार से बताते हैं कि महाराष्ट्र में कहाँ और कब हुआ ये रोड एक्सीडेंट।
महाराष्ट्र में हुआ भयानक सड़क हादसा
दरअसल ये दुर्घटना महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के शहर गांव खामगांव हाईवे पर हुई। जहाँ एक भयानक एक्सीडेंट हो गया है। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई है साथ ही साथ 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं। दरअसल ये हादसा एक निजी यात्री बस एसटी बस और बोलेरो के बीच हुआ। आज सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो कार पहले एसटी बस से टकरा गई वहीं उसके पीछे से आ रही एक निजी यात्री बस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को टक्कर मार दी जिसकी वजह से पांच लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए।
दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 5 की है जब एक तेज रफ्तार बोलेरो पहले एक यात्री बस से टकराई इसके बाद हाईवे पर पीछे से आगे एक निजी यात्री बस इसमें दुर्घटनाग्रस्त हो गई यात्री बस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को टक्कर मार दी जिसकी वजह से यह हादसा और भी भयानक हो गया।
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे से की जगह को साफ करा दिया है।