Kathua Encounter: सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को उतारा मौत के घाट, कठुआ में 9 दिन में तीसरी मुठभेड़

Kathua Encounter: रात 10:15 बजे सुरक्षाबल और आतंकियों का आमना-सामना हुआ। जिसके बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे।;

Update:2025-04-01 11:57 IST

कठुआ में 9 दिन में तीसरी मुठभेड़, सेना ने एक आतंकी को उतारा मौत के घाट  (photo: social media )

Kathua Encounter: जम्मू कश्मीर के कठुआ के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह कल देर रात मुठभेड़ पंजतीर्थी क्षेत्र मे शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं की गयी है। सोमवार देर रात सुरक्षाबलों को इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी , जिसके बाद से सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

रात 10:15 बजे सुरक्षाबल और आतंकियों का आमना-सामना हुआ। जिसके बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे। क्षेत्र बिलावर तहसील में रामकोट पुलिस चौकी के अंतर्गत घेर में तीन आतंकी फंसे हैं, जो अपने दो साथी के मारे जाने के बाद घटनास्थल से भाग निकले थे। इससे पहले ये आतंकी रुई क्षेत्र में देखे गए थे। घुसपैठियों का बिलावर तक पहुंचने का पारंपरिक रूट रहा है। तीनों आतंकी JEM के, पाकिस्तानी बताये जा रहे हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है ताकि जल्द से जल्द आतंकियों का खात्मा किया जा सके ।

9 दिन में तीसरी मुठभेड़

बीते 9 दिनों में कठुआ में आतंकियों से यह तीसरी मुठभेड़ है। 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में पहली मुठभेग हुई थी, 28 मार्च को दूसरी , 30 मार्च को कठुआ के पंजतीर्थी क्षेत्र में तीसरी मुठभेड़ हुई। जिसमें एक आतंकी के मारे जाने की खबर सामने आई है। लेकिन अभी सेना की तरफ से इसकी पुष्टी नहीं हुई है।

सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन

सुरक्षाबलों ने हवाई निगरानी के साथ-साथ खोजी कुत्तों की मदद से तीनों आतंकियों की तलाश और तेज़ कर दी है। राजबाग क्षेत्र के रुई, जुथान, घाटी, सान्याल के जंगली इलाके और बिलावर शामिल है। यही नहीं सुरक्षाबलों ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सांबा सेक्टर, रियासी और उधमपुर जिलों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया।

Tags:    

Similar News