Jharkhand Train Accident: कोयला लदी दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर, इंजन हुआ चकनाचूर, दो लोको पायलट की मौत
Jharkhand Train Accident: झारखंड के साहिबगंज जिले में बरहेट के पास एनटीपीसी फाटक पर दो कोयला लदी मालगाड़ियों आपस मे टकरा गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है।;
Jharkhand Train Accident
Jharkhand Train Accident: झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट में एनटीपीसी फाटक के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों इंजनों के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। एक रेलकर्मी अभी भी इंजन में फंसा हुआ है, जिसे निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। दोनों मालगाड़ियों में कोयला लदा था। मौके पर फायर ब्रिगेड और रेलवे की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। हादसे के कारण क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
घायलों का इलाज जारी
घायलों को तुरंत बरहेट स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब लमटिया से कोयला लेकर फरक्का जा रही एक मालगाड़ी रेलवे ट्रैक पर खड़ी दूसरी मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के इंजन पलट गए और डिब्बे पटरी से उतरकर एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए।
रेल यातायात प्रभावित
हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है। पीछे चल रही कई ट्रेनें अपने-अपने स्टेशनों पर रोक दी गई हैं। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी वैकल्पिक रूट पर ट्रेनों को चलाने की योजना बना रहे हैं। साथ ही क्षतिग्रस्त ट्रैक को दुरुस्त करने में दो से तीन दिन लग सकते हैं। फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है, जबकि बचाव दल राहत कार्य में लगा हुआ है।