RSP सांसद- बिल लाने में 9.5 साल की देरी क्यों? ... ... Parliament Special Session : महिला आरक्षण बिल लोकसभा से पास, ऐतिहासिक विधेयक के पक्ष में 454 और विरोध में 2 वोट पड़े
RSP सांसद- बिल लाने में 9.5 साल की देरी क्यों?
लोकसभा में आरएसपी सांसद एन के प्रेमचंद्रन (RSP MP NK Premachandran) ने कहा, '2029 में लागू होने वाले कानून को बनाने के लिए यह विशेष सत्र क्यों? एक विधेयक को लागू करने के लिए एक विशेष सत्र क्यों बुलाया गया? उन्होंने कहा, जिसे जनगणना के बाद परिसीमन अभ्यास के बाद ही लागू किया जाएगा। ऐसे विधेयक को लाने में 9.5 साल की देरी की वजह क्या है?' उन्होंने सरकार से विधेयक के कार्यान्वयन की टाइमलाइन पर आश्वासन भी मांगा।
Update: 2023-09-20 12:04 GMT