अमित शाह- किसी शख्स या संस्था का आंकलन एक घटना से नहीं
'ये प्रधानमंत्री मोदी के लिए मान्यता का सवाल है'
अमित शाह ने कहा, 'ये प्रधानमंत्री मोदी के लिए मान्यता का सवाल है। उन्होंने कहा, किसी सिद्धांत के लिए किसी शख्स या संस्था का आंकलन करना है, तो कोई एक घटना से फैसला नहीं हो सकता। अमित शाह बोले, 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया। उस वक्त उनके बैंक अकाउंट में जितना भी पैसा बचा था, वो पूरा गुजरात सचिवालय (Gujarat Secretariat) के वर्ग तीन और चार के कर्मचारियों की बच्चियों की पढा़ई-लिखाई के लिए दिया। इसके लिए कोई कानून नहीं था।'
Update: 2023-09-20 13:22 GMT