देवगौड़ा से मनमोहन सिंह तक ने किया प्रयास, क्यों... ... Parliament Special Session : महिला आरक्षण बिल लोकसभा से पास, ऐतिहासिक विधेयक के पक्ष में 454 और विरोध में 2 वोट पड़े
देवगौड़ा से मनमोहन सिंह तक ने किया प्रयास, क्यों नहीं हुआ बिल पास?
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'समाज में महिलाओं की भागीदारी तथा उनका सम्मान बढ़ाने के लिए हम महिला आरक्षण बिल लेकर आए हैं। उन्होंने कहा, 'मैं कुछ बातों का जवाब देना चाहूंगा। मैं किसी भी दल के खिलाफ बोलना नहीं चाहता, मगर ये ऐसा मौका है, जब ये संदेश देने की जरूत है कि महिलाओं के रिजर्वेशन के लिए पूरा देश एकमत है। अमित शाह ने कहा, ये संविधान संशोधन पांचवीं बार पेश हुआ है। इससे पहले 4 बार पेश हुआ था। लेकिन, तब ऐसा क्या हुआ कि ये पास नहीं हो पाया। उन्होंने कहा, देवगौड़ा जी से लेकर मनमोहन सिंह जी ने भी प्रयास किए, लेकिन ये पास नहीं हुआ। आखिर ऐसी कौन सी वजह थी? क्या मंशा अधूरी थी या कुछ लोगों ने इसे पास नहीं होने दिया?
Update: 2023-09-20 13:57 GMT