आजादी के बाद 75 साल की उपलब्धियों पर होगी चर्चा
सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने बताया कि, पार्लियामेंट के स्पेशल सेशन के पहले दिन की कार्यवाही संसद की पुरानी बिल्डिंग में होगी। जोशी ने कहा, पहले दिन संविधान सभा से लेकर संसद के 75 साल के सफ़र, उपलब्धियों, अनुभव और और हमने क्या सीखा, इस पर चर्चा होगी। दूसरे दिन 19 सितम्बर को पुराने संसद भवन में एक फ़ोटो सेशन होगा। जिसके बाद 11 बजे सुबह में संसद के सेंट्रल हाल में एक कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रह्लाद जोशी ने बताया कि, 19 सितम्बर को ही संसद के नए भवन में पहला संसद सत्र शुरू होगा। सामान्य सरकारी कामकाज 20 सितम्बर से आरंभ होंगे।
Update: 2023-09-18 01:53 GMT