पीएम मोदी ने संसद भवन के इतिहास को किया याद
पीएम मोदी ने लोकसभा में बोलते हुए कहा 'नए सदन में जाने से पहले उन प्रेरक पलों को इतिहास की महत्वपूर्ण घड़ी को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का यह अवसर है। हम सब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं। आजादी से पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिल काउंसिल हुआ करता था। आजादी के बाद इसे संसद भवन के रूप में पहचान मिली।
Update: 2023-09-18 05:56 GMT