नए संसद भवन में जा रहे हैं, पर इसकी यादें बनी रहेंगी, बोले- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भले ही इस संसद भवन को अंग्रेजों ने तैयार किया था, लेकिन हम यह गर्व से कह सकते हैं कि इस भवन के निर्माण में पसीना मेरे देशवासियों का लगा था, परिश्रम मेरे देशवासियों का था और पैसे भी मेरे देश के थे। इस 75 वर्ष की यात्रा में अनेक प्रक्रियाओं का उत्तम से उत्तम सृजन किया है। मंगलवार से सत्र नए भवन में आयोजित होगा। पीएम मोदी ने कहा कि नए संसद भवन में जा रहे हैं, लेकिन इसकी यादें हमेशा बनी रहेंगी।
Update: 2023-09-18 05:58 GMT