बीजेपी सांसद ने विपक्ष से पूछा, बिल में वंदन नाम... ... Parliament Special Session: ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल राज्यसभा से भी पास, पक्ष में पड़े 215 वोट, 27 साल का इंतजार ख़त्म
बीजेपी सांसद ने विपक्ष से पूछा, बिल में वंदन नाम से आपत्ति क्यों?
बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने महिला आरक्षण बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि सदन में बिल के नाम नारी शक्ति वंदन अधिनियम का बार-बार जिक्र हो रहा है, कुछ लोगों को वंदन शब्द से आपत्ति है। सांसद ने कहा हमारी मंशा पर सवाल पूछने वालों को याद दिलाना चाहता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में सुषमा स्वराज के पास विदेश मंत्रालय था, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण थीं। वहीं, गृह मंत्रालय राजनाथ सिंह और वित्त मंत्रालय अरूण जेटली देखते थे। तब लोग कहते थे कि भारत और रक्षा विभाग महिलाएं सभाल रही हैं और गृह और वित्त पुरुष।
Update: 2023-09-21 09:06 GMT