डीएमके सांसद ए. राजा के बयान पर हंगामा, प्रह्लाद जोशी ने जताई आपत्ति

डीएमके सांसद ए. राजा के बयान पर लोकसभा में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ए. राजा के आरोप पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ए. राजा का बयान गलत और गुमराह करने वाला है। दरअसल, ए. राजा ने दावा किया था कि भाजपा ने संविधान में संशोधन कर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात कही थी। इस पर जोशी ने प्रतिक्रिया देते हुए पूछा, "किसने यह बयान दिया? क्या वह इसका प्रमाण दे सकते हैं? ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है। वह सदन को गुमराह कैसे कर सकते हैं?" हंगामे के बीच ए. राजा ने पलटवार करते हुए कहा, "आपके पार्टी के उपाध्यक्ष ने चुनावों से पहले कहा था कि अगर भाजपा को 400 सीटें मिलती हैं, तो वे संविधान में बदलाव कर देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करेंगे।"

Update: 2024-12-14 07:38 GMT

Linked news