कांगेस ने 'एक देश, एक चुनाव' बिल को JPC में की भेजने की मांग

कांगेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में एक देश, एक चुनाव बिल का विरोध करते हुये बिल को जेपीसी में भेजने की मांग की। गोगोई ने कहा, बिल चुनाव आयोग और राष्ट्रपति को बहुत ज्यादा ताकत देगा। निवार्चित सदस्यों के कार्यकाल से छेड़ाछाड़ नहीं का जा सकती। आप पूरे भारत के चुनाव को छीनेंगे तो हम ये नहीं होने देंगे। हम इसका विरोध करते हैं। इस बिल को जेपीसी में भेजा जाए।

Update: 2024-12-17 07:30 GMT

Linked news