प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन - हमने सरकारी आवासों का मालिकाना हक देने का निर्णय लिया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के अवध क्षेत्र का इतिहास, मलिहाबाद के आम जैसी मीठी बोली, खानपान सबकुछ दिखने लगता है। यहां लगी प्रदर्शनी 75 साल की उपलब्धियों और नये संकल्पों को दर्शाती हैं। डिफेंस प्रदर्शनी दिखने पूरा प्रदेश आया था। इस बार लगी प्रदर्शनी को भी सब लोग जरूर देखें। यूपी के विकास से जुड़े 75 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया गया है। यूपी के 75 जिलों के लाभार्थियों को उनके घर की चाभी भी मिली है। कुछ लोगों से बात करके बहुत संतोष मिला है। मुझे खुशी होती है कि जो घर दिये जा रहे हैं उनमें 80 फीसद से ज्यादा हक महिलाओं का है या ज्वाइंट ओनर है। यूपी में दस लाख तक के घरों की महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर दो प्रतिशत की छूट दी जा रही है यह प्रशंसनीय निर्णय है। हमारे समाज में मालिकाना हक महिलाओं को नहीं मिल पाता है इसीलिए हमने सरकारी आवासों का मालिकाना हक देने का निर्णय लिया है।
लखनऊ में विजनरी अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में बाबा साहेब अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में चेयर स्थापित की जा रही है। आप देखिये कि एक तरफ ग्रामीण सड़क योजना और दूसरे तरफ चतुर्भुज योजना एक साथ दोनों तरफ दृष्टि रहती थी अटल जी की।