PM मोदी: कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के अभियान को भी बल मिला है
मोदी ने कहा पहले 18 प्रतिशत कचरे का निस्तारण होता था जो अब बढ़कर 70 प्रतिशत हो चुका है। स्वच्छता अभियान के नये चरण में कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के अभियान को भी बल मिला है। एलईडी ने शहर में रहने वाले लोगों का बिजली बिल बहुत कम हो गया है। हमें तकनीक को बढ़ावा देना होगा। देश के शहरों मे इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर टेक्नालाजी से ही चल रहे हैं। सीसीटीवी अपराधियों को सजा दिलाने में मददगार है। आज कूड़े का निस्तारण व रिसाइकलिंग टेक्नालाजी से हो रही है। सीवेज वेस्ट प्लांट की क्षमता तकनीक ही बढ़ा रही है।
Update: 2021-10-05 07:50 GMT