हेमा मालिनी बोलीं- मीरा बाई के जीवन पर नृत्य... ... PM Modi Mathura : PM मोदी ने जारी किया मीराबाई पर डाक टिकट, बोले- मां गंगा ने बुलाया तो आपके बीच बस गया
हेमा मालिनी बोलीं- मीरा बाई के जीवन पर नृत्य नाटिका
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि, 'संत मीराबाई ब्रज में 15 साल रही हैं। परंतु उन्हें उतनी प्रसिद्धि नहीं मिली जितनी की हकदार थीं। इसका मुझे बेहद दुख रहा। इसे मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विस्तार में बताया और कहा कि मीरा जी पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने अपनी स्वीकृति देते हुआ कहा कि हम भी आएंगे। ब्रज रज उत्सव के मध्य में 23, 24 व 25 नवंबर को संत मीराबाई फेस्ट (जन्मोत्सव) का आयोजन प्रमुखता से मनाया जाएगा। इसमें रेलवे ग्राउंड मेला स्थल पर ही 23 नवंबर को मीरा जी के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री जी भी उपस्थित रहेंगे। वेटरिनरी यूनिवर्सिटी परिसर स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय सभागार में मीराबाई पर 24 व 25 नवंबर को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह संगोष्ठी दो दिन चलेगी। इसमें देश भर से प्रमुख विद्वान वक्ता आमंत्रित किए गए हैं।'