समारोह में पीएम का संबोधनराष्ट्रीय युवा संसद... ... युवा संसद में बोले प्रधानमंत्री- लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है राजनीतिक वंशवाद
समारोह में पीएम का संबोधन
राष्ट्रीय युवा संसद समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा समय गुजरता गया, देश आजाद हो गया, लेकिन हम आज भी देखते हैं, स्वामी जी का प्रभाव अब भी बरकरार है। अध्यात्म को लेकर उन्होंने जो कहा, राष्ट्रवाद-राष्ट्रनिर्माण को लेकर उन्होंने जो कहा, जनसेवा-जगसेवा को लेकर उनके विचार आज हमारे मन-मंदिर में उतनी ही तीव्रता से प्रवाहित हो रहे हैं। पीएम ने कहा उन्होंने एक और अनमोल उपहार दिया है। व्यक्तियों के निर्माण का, संस्थाओं के निर्माण का।
Update: 2022-01-12 06:42 GMT