राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए... ... युवा संसद में बोले प्रधानमंत्री- लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है राजनीतिक वंशवाद
राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विश्व ने इस बात को माना है कि आज भारत के साथ दो असीम शक्तियां हैं। 1- डेमोग्राफी और 2- डेमोक्रेसी। जिस देश के पास जितनी युवा जनसंख्या है उसके सामर्थ्य को उतना ही बड़ा माना जाता है।
भारत के युवाओं के पास डेमोग्राफिक डिविडेंड के साथ साथ लोकतांत्रिक मूल्य भी हैं, उनका डेमोक्रेटिक डिविडेंड भी अतुलनीय है। भारत अपने युवाओं को डेमोग्राफिक डिविडेंड के साथ साथ डवलपमेंट ड्राइवर भी मानता है।
Update: 2022-01-12 06:53 GMT