सुब्रत रॉय के परिवार के सदस्य पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट
सुब्रत रॉय के परिवार के सदस्य पहुंचे एयरपोर्ट। सहारा श्री की पत्नी सपना राय, बहन कुकुम राय चौधरी, चांदनी राय, रिचा राय और उनके भाई जे.बी राय लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में सहारा परिवार एयरपोर्ट पर मौजूद है। कुछ ही देर में पार्थिव शरीर लखनऊ लाया जाएगा।
Update: 2023-11-15 10:40 GMT