Subrata Roy Last Rites live Updates: सुब्रत राय का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा लखनऊ, CM योगी बोले- प्रभु श्री राम से प्रार्थना है..
Sahara Chief Last Rites live Updates : सहारा समूह के मुखिया सुब्रत रॉय के निधन पर देश भर के दिग्गज उद्योगपतियों, राजनेता और आम लोग शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार लखनऊ में किया जाएगा।;
Subrata Roy Funeral: सहारा प्रमुख सुब्रत राय का पार्थिव शरीर बुधवार (15 नवंबर) को लखनऊ पहुंचेगा, जिसे गोमतीनगर के सहारा शहर ले जाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहारा श्री का पार्थिव शरीर आज दोपहर 12 बजे मुंबई से लखनऊ लाया जाएगा। हालांकि, उनका अंतिम संस्कार कब होगा, इसकी कोई पुष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
गौरतलब है कि, सहारा इंडिया समूह के प्रबंध कार्यकर्ता सुब्रत रॉय का 75 वर्ष की आयु में मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया। उनका इलाज वहां प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। रॉय लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का कार्डियो रेस्पिरेटरी अरेस्ट (Cardiorespiratory Arrest) से जान गई।
सहारा प्रमुख के निधन की खबर मिलते ही परिवार के लोग सहित निकट संबंधी सहारा शहर पहुंचने लगे। महानगर स्थित सहारा इंडिया परिवार के उप प्रबंध कार्यकर्ता ओपी श्रीवास्तव के आवास पर देर रात सुब्रत राय के अंतिम संस्कार की तैयारियों को लेकर बैठक होती रही। माना जा रहा है कि अंतिम संस्कार में राजनीति और फिल्मी जगत की कई हस्तियां शामिल हो सकती हैं।
सुब्रत रॉय के परिवार के सदस्य पहुंचे एयरपोर्ट। सहारा श्री की पत्नी सपना राय, बहन कुकुम राय चौधरी, चांदनी राय, रिचा राय और उनके भाई जे.बी राय लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में सहारा परिवार एयरपोर्ट पर मौजूद है। कुछ ही देर में पार्थिव शरीर लखनऊ लाया जाएगा।
2 बजे लखनऊ पहुंचेगा पार्थिव शरीर
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय (Sahara Chief Subrata Roy) का पार्थिव शरीर मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल से निकलेगा। दोपहर 2 बजे उसके विशेष विमान से लखनऊ लाये जाने की संभावना है। मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों ही जगह इसको लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं।
यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने भी दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'सहारा समूह के प्रमुख श्री सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!'
शिवपाल यादव- ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने भी सहाराश्री को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, सहाराश्री सुब्रत रॉय जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
अखिलेश यादव ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'सहारा श्री सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति है क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदयवाले व्यक्ति भी थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की उनका सहारा बने। भावभीनी श्रद्धांजलि!