UP Weather News: तेज धूप के बीच आसमान में बादलों ने डाला डेरा, इन जिलों में व्रजपात के साथ बारिश की चेतावनी
UP Weather News: मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार से गुरूवार के बीच उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में गरज चमके के साथ हल्की बारिश हो सकती है।;
up weather news
UP Weather News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अधिकांश जनपदों में बीते कई दिनों से तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को जीना बेहाल कर दिया था। अप्रैल माह में ही लोगों को जून की दोपहर का अहसास होने लगा था। मंगलवार को भी लोगों को सुबह से ही चिलचिलाती धूप के चलते काफी दिक्कत हुई।
बुधवार सुबह तो रोजाना की तरह ही तेज धूप निकली। लेकिन कुछ ही घंटों बाद आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया। जिससे बादल और धूप के बीच आंख मिचौली शुरू हो गयी। बादल छाने की वजह से लोगों को चुभती गर्मी से राहत जरूर मिली।
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार से गुरूवार के बीच उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में गरज चमके के साथ हल्की बारिष हो सकती है। मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, बलिया और प्रयागराज जनपद और आसपास के इलाकों में गुरूवार को व्रजपात के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
वहीं गुरूवार और शुक्रवार के बीच राज्य के दक्षिणी-पूर्वी इलाकों और बुंदेलखंड में तेज हवाएं भी चलेगीं और कहीं-कहीं बारिश की मध्यम फुहारें भी पड़ने की संभावना है। हालांकि मौसम में आए आंशिक परिवर्तन से गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम ही है। लेकिन तेज हवाओं और बारिश की फुहारों से थोड़ी देर के लिए राहत जरूर मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश जनपदों में अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिणी हिस्सों और बुंदेलखंड के इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिष होने की संभावना है। वहीं कहीं-कहीं तीव्र वज्रपात होने की भी पूरी आशंका है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव होने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
इन इलाकों में है वज्रपात की चेतावनी
कौशांबी, प्रयागराज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, कानपुर, फतेहपुर, चंदौली, मथुरा, इटावा, औरैया, जालौन, हाथरस, मैनपुरी, हमीरपुर, झांसी, महोबा और ललितपुर के आसपास के इलाकों में व्रजपात की मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। वहीं प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बांदा, चंदौली, आगरा, कौशाम्बी, इटावा, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर, झांसी और औरैया समेत आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना जतायी गयी है।