Lucknow: 'मेरा मर्डर हुआ तो इंस्पेक्टर होंगे जिम्मेदार...', रेप की शिकायत करने थाने पहुंची महिला के गंभीर आरोप, 15 दिन से नहीं हो रही कार्रवाई

Lucknow News: दुबग्गा थाने के पुलिसकर्मियों पर मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि मेरा मर्डर होता है तो इसके जिम्मेदार दुबग्गा इंस्पेक्टर होंगे।;

Update:2025-04-03 14:58 IST

Lucknow News: लखनऊ के अलग अलग थानों में महिलाओं से जुड़े मामले में लापरवाही बरतने से जुड़ी कई शिकायतें सामने आती हैं। इन शिकायतों की लगातार बढ़ती संख्या पर पुलिस महकमे के अफसर संज्ञान लेते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। थाने के पुलिसकर्मियों की ओर से दिखाई जा रही लापरवाही से जुड़ा एक नया मामला सामने आया। रेप की शिकायत लेकर पहुंची लखनऊ के दुबग्गा की रहने वाली महिला ने दुबग्गा थाने के पुलिसकर्मियों पर मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि मेरा मर्डर होता है तो इसके जिम्मेदार दुबग्गा इंस्पेक्टर होंगे।

प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने व रकम ऐंठने का था पूरा मामला

पीड़ित महिला ने बताया कि दुबग्गा के रहने वाले अंशु मौर्या उर्फ अमय मौर्या ने 3 साल पहले पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उससे नाजायज संबंध बनाए। इतना ही नहीं, कई बार पीड़िता को अपने परिचित ओयो होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता के अनुसार, 3 वर्षों से शादी का झांसा देते हुए उसका आरोपी में यौन शोषण किया और करीब 6 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अंशु ने शादी के नाम पर 2 मई 2023 को 50 हजार, 9 अप्रैल 2024 को 10 हजार, 11 नवम्बर 2024 को 70 हजार, 3 फरवरी 2025 को 4 लाख 20 हजार और 13 मई 2025 को 10 हजार रुपये शादी के नाम पर लिए थे।

छोटी बहन की शादी के नाम पर लिया पैसा अपनी गोदभराई में लगाया

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अंशु ने उससे ली हुई रकम छोटी बहन की शादी के नाम पर ली थी। बाद में पता चला कि आरोपी अंशु मौर्या अपनी शादी कहीं और कार रहा है और दी हुई रकम से उसने अपनी गोदभराई कर ली है। इस मामेक कि जानकारी होने पर जब पीड़िता आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी अंशु मौर्या के साथ मिलकर उसके परिवारजनों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए गालियां देकर वहां से भगा दिया।

घर बुलाकर पीड़िता को जान से मारने का किया प्रयास

पीड़िता का कहना है कि बीते 16 मार्च को अंशु मौर्या ने उसे अपने घर बात करने के लिए बुलाया और अंशु मौर्या व उनके परिवार के लोगों ने अंशु की शादी के बाद बिना उसकी पत्नी को बताए घर पर आने जाने को कहा। आरोपियों की इस बात को मानने से जब पीड़िता ने इनकार कर दिया तो सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जहर पिलाकर मारने का प्रयास किया। पीड़िता ने बताया कि हालत गंभीर देखते हुए अंशु मौर्या और उनके घरवालों ने पीड़िता को कल्याण हॉस्पिटल दुबग्गा में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

15 दिन से आ रही थाने, हत्या हुई तो इंस्पेक्टर होंगे जिम्मेदार

पीड़िता ने कहा कि घटना के बाद खतरे से बाहर आते ही पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंची। तब से कई बार वह थाने में शिकायत लेकर आ चुकी है लेकिन थाना पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पीड़िता ने बताया कि यदि भविष्य में उसकी हत्या होती है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ दुबग्गा थाने के इंस्पेक्टर होंगे।

Tags:    

Similar News