Lucknow University News: लखनऊ विश्वविद्यालय के 29 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट
Lucknow University News: विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप भारती ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।;
lucknow university
Lucknow University News: लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 29 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। इस ड्राइव के दौरान 10 छात्रों का प्लेसमेंट प्लेनेटस्पार्क कंपनी में और 19 छात्रों का एलन कंपनी में हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप भारती ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि प्लेनेटस्पार्क कंपनी के प्लेसमेंट ड्राइव प्रक्रिया (प्री-प्लेसमेंट टॉक, ग्रुप डिस्कशन, कम्युनिकेशन टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू राउंड) को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सों के 10 छात्रों का चयन हुआ। इनमें बी.टेक के 5 छात्रों (एंजल प्रवीण, प्रज्ञा सिंह, तनु शुक्ला, नेहा चौधरी, दैमा मुख्तार), बी.कॉम की एक छात्रा (अरशिया फातिमा), बीबीए के दो छात्र (अनुराग पांडे और माही वाधवन) एवं बीसीए के दो छात्र (सातविक बरी और अमिता शर्मा) शामिल हैं।
इन सभी का बिजनेस डेवलपमेंट काउंसलर के पद पर 6.50 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर चयन हुआ। वहीं, एलन करियर इंस्टिट्यूट में 19 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ, जिनमें बी.फार्म के 3 छात्र (फैजान अशरफ, शमा परवीन, आशीष कुमार मद्धेशिया) एवं बी.टेक के 16 छात्र (आभा कुमारी, तुषार सिंह, आकांक्षा श्रीवास्तव, अनन्या साहनी, रुबीना खातून, ज्ञानेंद्र चौबे, मयंक गुप्ता, नैंसी द्विवेदी, रंजीत कुमार यादव, उत्सव सचान, रविंद्र कुमार, अंशिका सिंह तोमर, देवांशु शाक्य, निर्णय जायसवाल, प्रिया मिश्रा, श्रद्धा सक्सेना) शामिल हैं। इन सभी छात्रों का चयन फैकल्टी ट्रेनी के पद पर 3.6 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ है।