Lucknow: हत्या या हादसा! रेलवे लाइन के किनारे मिला शव, हाथ की दिख रहीं थी हड्डियां, पहचान करने में जुटी पुलिस

Lucknow News: घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच भी की जा रही है। ये महज एक हादसा है या हत्या इसकी पड़ताल के लिए हर एंगल से जांच के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।;

Update:2025-04-03 16:36 IST

Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में एक युवक शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की स्थिति को देखकर वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए। बताया जाता है कि शव के दोनों हाथों की हड्डियां साफ साफ दिख रही थीं। ऐसे में स्थानीय लोग हत्या करके शव फेके जाने की आशंका जता रहे थे। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे कर्मचारी ने पुलिस को दी शव मिलने की सूचना

गुरुवार को गोमती नगर स्टेशन के लाइनमैन कर्मचारी राहुल कुमार ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि गोमतीनगर रेलवे स्टेशन और बादशाहनगर स्टेशन के बीच में मिठाई लाल चौराहे से बादशाहनगर की ओर रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पड़ताल की तो पता चला कि मृतक युवक की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष है।

8 से 10 दिन पुराना लग रहा शव, लापता लोगों की सूची खंगाल रही पुलिस

मौके पर पुलिस को युवक के पास से पहचान से जुड़े कोई जरूरी दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस टीम शव की पहचान के लिए बीते दिनों में लापता हुए युवकों की सूची खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि शव 8 से 10 दिन पुराना लग रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच भी की जा रही है। ये महज एक हादसा है या हत्या इसकी पड़ताल के लिए हर एंगल से जांच के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News