Lucknow Charbagh: चारबाग में जाम से निपटने के लिए लागू होगा स्पेशल थ्री लेयर प्लान, ऐसे हटेगा अतिक्रमण
Lucknow Charbagh News: लखनऊ में सबसे ज़्यादा जाम की स्थिती चारबाग़ में देखने को मिलती है ऐसे में अब प्रशासन स्पेशल थ्री लेयर प्लेन तैयार कर रही है, जिससे आम लोगों को मुक्ति मिलेगी।;
Lucknow Charbagh 'Special Three Layer Plan (Image Credit-Social Media)
Lucknow Charbagh 'Special Three Layer Plan': लखनऊ के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है चारबाग जहां पर अतिक्रमण और बेतरतीब तरीके से खड़े ऑटो टेम्पो की वजह से जाम की स्थिति लगभग ज्यादातर बनी रहती है। ऐसे में लोगों को आये दिन लंबे जाम और का सामना करना पड़ता है। वहीं अब चारबाग से जाने वाले वाहनों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन द्वारा एक प्लान तैयार किया जा रहा है। जिससे चारबाग में जाम की स्थिति से लोगों को निजाद मिल सकेगा। इसे स्पेशल थ्री लेयर प्लेन बताया जा रहा है। आइये विस्तार से समझते हैं कि क्या है यह प्लान और इससे चारबाग में कैसे जाम की स्थिति से निजाद पाया जा सकेगा।
लखनऊ के चारबाग में जाम से निपटने के लिए तैयार होगा स्पेशल थ्री लेयर प्लेन
लखनऊ का सबसे व्यस्त इलाका है चारबाग जहां की तस्वीर जल्द बदलने वाली है। अक्सर आपने यहां पर ऑटो, टेम्पो, बस और कई सारे निजी वाहनों के चलते जाम का सामना किया होगा। साथ ही साथ यहां पर अतिक्रमण की भी समस्या भी बनी रहती है। ऐसे में आपको बता दे कि प्रशासन एक स्पेशल थ्री लेयर प्लान तैयार करने वाला है। इसमें कहा जा रहा है कि इससे चारबाग इलाके में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगा।
इस थ्री लेयर एक्शन प्लान के जरिए सभी विभागों की जिम्मेदारियों को निर्धारित किया जाएगा जिससे प्लान को सही तरीके से इंप्लीमेंट किया जा सके और आम जनता को इसका फायदा आसानी से मिले।
क्या है मुख्य समस्याएं
प्रशासन द्वारा तैयार स्पेशल थ्री लेयर प्लान को तैयार करने में कुछ समस्याएं भी सामने आ रही हैं। दरअसल लखनऊ के डीएम ने चारबाग का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने कई सारी समस्याओं पर गौर किया। जिसमें से सबसे ज्यादा प्रमुख जो समस्या नजर आई वो थी चारबाग स्टेशन के आसपास लगी अवैध दुकाने, बुरी तरह से पार्क ऑटो टेम्पो और अतिक्रमण। इसके बाद उन्होंने नगर निगम रेलवे व अन्य विभागों के साथ बैठक करके कई बिंदुओं की रूपरेखा तैयार की और एक-एक समस्या को दूर करने का प्लान भी बनाया।
आपको बता दे कि चारबाग रेलवे स्टेशन के आसपास अतिक्रमण की समस्या को दूर करना सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। ऐसे में प्रशासन इस पर जल्द एक्शन लेने वाला है। जिससे दोबारा अतिक्रमण की समस्या यहां पर नजर ना आए। इसकी जिम्मेदारी नगर निगम के पास है इतना ही नहीं अतिक्रमण हटाने के लिए चारबाग रोड के दोनों तरफ ड्राइव चलाई जाएगी। स्टेशन के आसपास कई ऐसी दुकान लग रही है जो कि अवैध है। इन दुकानों को हटाने के लिए फुटपाथ डेवलपमेंट पर फोकस भी किया जाएगा। यहां पर सिस्टमैटिक वेंडिंग जॉन की व्यवस्था की जाएगी इसके साथ ही वेंडिंग जोन में साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।